येरूसालेम में खजूर रविवार येरूसालेम में खजूर रविवार 

पवित्र भूमि ˸ येरूसालेम में खजूर रविवार की शोभायात्रा

प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबेल्ला ने येरूसालेम के जैतून पर्वत पर खजूर रविवार की शोभायात्रा का नेतृत्व किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पवित्र भूमि, मंगलवार, 30 मार्च 2021 (वीएनएस)- पवित्र भूमि के काथलिकों ने खजूर रविवार को सीमित तरीके से मनाया। कोविड-19 महामारी के कारण सार्वजनिक मिस्सा समारोहों में एक साल तक प्रतिबंध के बाद, करीब 1,000 विश्वासियों ने येरूसालेम के जैतून पर्वत पर परम्परागत प्रोसेशन में भाग लिया एवं पवित्र शहर में येसु के विजयी रूप में प्रवेश की यादगारी मनायी।

समारोह का अनुष्ठान प्राधिधर्माध्यक्ष पियरबपतिस्ता पित्साबेल्ला ओएफएम ने किया। उन्होंने बतलाया कि यद्यपि वहाँ थोड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे, उनके साथ पूरे विश्व के ख्रीस्तीय अपना मन और हृदय येरूसालेम की ओर करते हुए प्रार्थना कर रहे थे।

येरूसालेम को सभी लोगों के लिए प्रार्थना का घर होने की अपनी बुलाहट की रक्षा करनी चाहिए

प्राधिधर्माध्यक्ष ने याद किया कि यह येरूसालेम की कलीसिया के खास मिशन का हिस्सा है, "इस पवित्र शहर के लिए प्रार्थना करना एवं सभी लोगों के लिए प्रार्थना का घर होने की बुलाहट की रक्षा करना, जहाँ सभी नागरिक समान हैं और जहाँ सभी विश्वासी अपना घर पाते हैं। हम येरूसालेम की कलीसिया इस शहर को प्यार करते हैं जहाँ हमारी ख्रीस्तीय पहचान की जड़ है। यह हम प्रत्येक के लिए विश्वव्यापी मेल- मिलाप एवं शांति का प्रतिनिधित्व करती है जिसकी चाह ईश्वर पूरी मानव जाति के लिए करते हैं। इसीलिए हम प्रार्थना और काम करना चाहते हैं ताकि यह चाह एवं यह भविष्यवाणी सच हो जाए।

घाव और विभाजन पवित्र भूमि में ख्रीस्तियों को निरूत्साहित न करे

प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबेल्ला ने जोर दिया कि घाव और विभाजन जो दुर्भाग्य से पवित्र शहर के जीवन में अब भी है, पवित्र भूमि के ख्रीस्तियों को निरूत्साहित न करे, "इसके विपरीत, ये हमें मौत पर ख्रीस्त की विजय का अधिक दृढ़ता से साक्ष्य देने, एकता एवं मेलमिलाप के चिन्ह के रूप में एक कलीसिया बनने के लिए प्रेरित करे। हमें इस पर संदेह नहीं करना चाहिए। हम क्रूस के द्वारा शहर को आशीष प्रदान करते हैं ताकि यह मसीह के प्रेम द्वारा अधिक से अधिक चिह्नित हो एवं मुलाकात, सम्मान एवं आपसी स्वीकृति का स्थान बनें। अतः कोई भी चीज हमें डरा नहीं सकती, हमारी उदारता को दैनिक बाधाएँ रोक नहीं सकतीं, कोई भी यह न सोचे कि दाऊद के पुत्र ख्रीस्त पर हमारे विश्वास का आनन्द समाप्त हो रहा है।"  

सार्वजनिक धार्मिक समारोह इस्राएल में फिर से शुरू हो रहे हैं

सार्वजनिक धार्मिक समारोह इस्राएल में धीरे-धीरे फिर शुरू हो रहे हैं, जब कोविड-19 टीकाकरण अभियान में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। हालांकि, पवित्र भूमि के अलग अलग हिस्सों में अलग परिस्थिति है, खासकर, फिलीस्तीन और जॉर्डन में जहाँ प्रतिबंध अभी भी कड़ा है। स्थानीय ख्रीस्तीय उन लोगों में से हैं जिन्हें महामारी की कड़ी मार झेलनी पड़ी है क्योंकि वे काफी हद तक धार्मिक पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों पर निर्भर रहते हैं जो थोड़ा रुक गया है और उम्मीद है कि यह गर्मी में फिर से शुरू होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 March 2021, 16:15