सूडान में शरण पा रहे इथियोपिया के कॉप्टिक ख्रीस्तीय क्रिसमस जागरण के लिये एकत्र, 06.07, 2021 सूडान में शरण पा रहे इथियोपिया के कॉप्टिक ख्रीस्तीय क्रिसमस जागरण के लिये एकत्र, 06.07, 2021 

कार्डिनल सोराफिलः मानव जीवन एवं संविधान की रक्षा करें

"मानव जीवन की रक्षा करना तथा संविधान का सम्मान करना", ये हैं, इथियोपिया में अदीस अबेबा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बरहनीसुस सॉराफिएल के क्रिसमस संदेश के प्रमुख बिंदु।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

इथियोपिया, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): "मानव जीवन की रक्षा करना तथा संविधान का सम्मान करना", ये हैं, इथियोपिया में अदीस अबेबा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बरहनीसुस सॉराफिएल के क्रिसमस संदेश के प्रमुख बिंदु। जूलियन कैलेन्डर के मुताबिक पूर्वी रीति की कलीसियाएँ 07 जनवरी को ख्रीस्तजयन्ती यानि क्रिसमस महापर्व मनाती हैं।

ईश्वर की सृष्टि को विकृत न करें

अपने सन्देश में कार्डिनल सॉराफिएल ने लिखा, "ईश प्रतिरूप में सृजित मनुष्य की छवि को विकृत करना बन्द किया जाये, इतने अधिक लोगों का विस्थापन, मृत्यु और विलाप तथा दुख-दर्द को दूर किया जाये।"

कार्डिनल महोदय का सन्देश तिगरी क्षेत्र में जारी हिंसा के सन्दर्भ में था जहाँ विगत दो माहों से विपक्षी नेताओं एवं सत्तारूढ़ सरकारी गुटों के बीच संघर्ष चल रहा है। सभी गुटों एवं दलों का कार्डिनल सॉराफियेल ने आह्वान किया कि वे इथियोपिया में पुनः शान्ति की स्थापना हेतु सभी मतभेदों को दूर रखें, सम्वाद द्वारा विभाजनों को पाटने का प्रयास करें तथा किसी भी प्रकार से  मानवाधिकारों का उल्लंघन न होने दें।   

एकता में सूत्रबद्ध परिवार बनें

कार्डिनल सॉराफियेल ने लिखा, "निजी जाति, जनजाति, रंग, लिंग और उम्र से परे,  हम भाइयों एवं बहनों के सदृश एक परिवार बनें, जो एक-दूसरे का समर्थन करने को तत्पर रहता तथा सदैव शान्ति के निर्माता बनने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा, प्रभु येसु ख्रीस्त का आदर्श ग्रहण कर हम परस्पर एक दूसरे से तथा अपने पड़ोसी से भी अपने समान ही प्यार करें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 January 2021, 11:56