कोविद मरीज की सेवा में चिकित्सा कर्मी कोविद मरीज की सेवा में चिकित्सा कर्मी 

ब्रिटिश धर्माध्यक्षों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समर्थन

सीबीसीइडब्ल्यू के स्वास्थ्य देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख स्वास्थ्यकर्मियों, देखभालकर्ताओं और सभी श्रमिकों के लिए आवश्यक समर्थन और प्रार्थना करने हेतु सभी का आह्वान कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इंगलैंड, बुधवार 11 नवम्बर 2020 (वाटिकन न्यूज) : जैसा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने हेतु इंग्लैंड 2 दिसंबर तक लॉकडाउन में प्रवेश करता है, इंग्लैंड एवं वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीइडब्ल्यू) के स्वास्थ्य देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख धर्माध्यक्ष पॉल मेसन ने स्वास्थ्य कर्मियों, देखभालकर्ताओं और अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले सभी श्रमिकों के लिए प्रार्थना और समर्थन का आग्रह किया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कार्डिनल विंसेंट निकोल रोज शाम 6 बजे विशेष प्रार्थना करेंगे। सभी काथलिक उस प्रार्थना में शामिल होने के लिए आमंत्रित है।

अपने संदेश में, धर्माध्यक्ष मेसन ने स्वीकार किया कि अब व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) काफी मात्रा में उपलब्ध है। इस कारण रोगियों के सीधे संपर्क में आने वाले चिकित्सकों और नर्सों के संक्रमित होने का जोखिम कम हो गया है। "हालांकि," उन्होंने कहा, "शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा करना केवल पहला कदम है, हमें इन कर्मचारियों की मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की देखभाल करने का प्रयास करना चाहिए।" स्वास्थ्य कार्यकर्ता आमतौर पर हमारी देखभाल करते हैं, अतः हमें भी उनकी देखभाल हेतु आगे आना चाहिए।

प्रार्थनापूर्ण एकजुटता

संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ का हवाला देते हुए धर्माध्यक्ष मेसन ने भले समारी का उदाहरण देते हुए सभी काथलिकों से "दोस्ती का हाथ बढ़ाने और साथी पुरुषों और महिलाओं के साथ सार्थक बातचीत करते हुए जीवन को गले लगाने का आग्रह किया।" जो लोग इस महामारी में विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा और देखभाल क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनके साथ प्रार्थनापूर्ण एकजुटता को सकारात्मक कार्रवाई में बदला जा सकता है जैसे आप अगर उन्हें सरल रूप में फोन कॉल या ईमेल द्वारा पूछते हैं कि वह कैसा है, कैसा महसूस कर रहा है या अगर उन्हें कुछ चीज की जरुरत है? "

धर्माध्यक्ष मेसन ने कहा, “उन चुनौतियों के बीच, जो लॉकडाउन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करती हैं, आइए, हम भी अनुग्रह के लिए प्रार्थना करें। इस चुनौती को हम प्यार में बढ़ने का एक अवसर के रूप में देखें। हम न केवल अपने परिवार के लिए, बल्कि हमारे चारों ओर उन सभी के लिए प्रार्थना करें, जिनसे हम अटूट रूप से जुड़े हुए हैं। हमारे साझा प्रयासों से सबकी भलाई होगी।

9 नवंबर को यूनाइटेड किंगडम में 21,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिसमें कुल मामलों की संख्या 1,213,363 थी। कोविद -19 महामारी की शुरुआत से अबतक 49,000 से अधिक मौतें हुई हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 November 2020, 14:41