वितोरकियानो मठ वितोरकियानो मठ 

बाहर जानेवाला एकांत मठ

आमदर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्रांसिस ने भितेरबो की ट्रापिस्ट मठवासी धर्मबहनों का अभिवादन किया। वे एक नया मठ खोलने के लिए पुर्तगाल जानेवाली हैं। नये मठ "कलीसिया की माता संत मरियम" की मठाध्यक्षिका सिस्टर जुसी मफिनी ने कहा, "इस तरह हम कई लोगों की बुलाहट की कृपा को वापस करें जो हममें पल्ल्वित हुए हैं।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 अक्टूबर 2020 (वीएन)- आमदर्शन समारोह के अंत में सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन करते हुए संत पापा ने मठवासी धर्मबहनों की भी याद की, खासकर, ऐसे समय में जब महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। मठ की स्थापना पुर्तगाल में हुई थी जहां बहुत कुछ नहीं है, लेकिन वर्षों से प्राप्त उपहारों की प्रचुरता, विटोरकियानो के ट्रैपिस्टों के "आभार" का कारण बना हुआ है।

संत पापा ने उन धर्मबहनों का भी अभिवादन किया जो पुर्तगाल प्रस्थान करने वाली हैं जहाँ वे नये मठ की स्थापना करेंगे। संत पापा ने कहा, "हम प्रभु से प्रार्थना करें कि हम बुलाहट प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि अभी है उसी तरह आगे भी बना रहे।"

वितोरकियानों की धर्मबहनें
वितोरकियानों की धर्मबहनें

नये मठ की स्थापना हेतु दो धर्मबहनों का प्रस्थान 18 अक्टूबर को होगा, अन्य धर्मबहनें (कुल 10) उसके बाद के सप्ताहों में पुर्तगाल पहुँचेंगीं। कलीसिया की माता संत मरियम मठ जो पुर्तगाल में ट्रापिस्टों का पहला मठ होगा, भवन का निर्माण किया जाना बाकी है जिसका कार्य 2021 के ग्रीष्म में शुरू किया जाएगा। धर्मबहनें भवन तैयार होने तक आतिथिशाला में रहेंगी।  

ट्रापिस्ट मठवासी धर्मबहनें

वरदान की वापसी

वितोरकियानो मठ में कुल 80 धर्मबहनें हैं। सिस्टर जुसी ने कहा, "हमारे पास कमरा नहीं है जिसके कारण हम पुर्तगाल के लिए एक उपहार दे रहे हैं ताकि हम बुलाहट की समृद्धि को बहाल कर सकें।"

वितोरकियानो मठ की अध्यक्षा मदर रोजारिया स्प्रयाफिको ने एसआईआर को बतलाया कि "26 जनवरी को हमने धर्मबहनों के एक दल का चुनाव किया जो जानेवाला है।" नया मठ शुरू करने का प्रस्ताव एवं निमंत्रण धर्माध्यक्ष जोश कारडेइरो ने दिया है। मठावास का निर्माण पल्ली एवं पल्लीवासियों द्वारा दान की गई जमीन पर किया जाएगा किन्तु मठ के निर्माण का भार धर्मबहनों को उठाना पड़ेगा।

धर्मप्रांत के वेबसाईट में कहा गया है कि मठ की नींव के उद्घाटन की तिथि निश्चित नहीं की गई है। मठ में 40 धर्मबहनों के रहने के लिए जगह तैयार किया जाएगा। पुर्तगाल में ट्रापिस्ट मठवासी धर्मबहनों का यह पहला मठ होगा।   

वितोरकियानों की धर्मबहनें
वितोरकियानों की धर्मबहनें

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 October 2020, 15:34