लिस्बन में विश्व युवा दिवस का प्रतीक चिन्ह लिस्बन में विश्व युवा दिवस का प्रतीक चिन्ह 

विश्व युवा दिवस 2023 के लिए तैयारी शुरू

आगामी 2023 में विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु पुर्तगाल के धर्माध्यक्षों ने एक सभा का आयोजन किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पुर्तगाल, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (वीएन) – पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में विश्व युवा दिवस की तैयारी की शुरूआत शनिवार को नये प्रेरितिक वर्ष आरम्भ होने के साथ की गई। विश्व युवा दिवस लिस्बन फाऊँडेशन के अध्यक्ष एवं लिस्बन के सहायक महाधर्माध्यक्ष अमेरिको अगुईअर ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस विश्व युवा दिवस की तैयारी चुपचाप एवं बड़ी उत्सुकता के साथ कर रहे हैं। 

पिछले बुधवार 2 सितम्बर को महाधर्माध्यक्ष अगुइयर ने आमदर्शन समारोह में भाग लिया था। उन्होंने कहा, "संत पापा बहुत खुश हैं किन्तु चुपचाप भी हैं क्योंकि वे विश्व युवा दिवस की तैयारी के प्रति सचेत हैं।" महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने हमें एकात्मका के आयाम को नहीं भूलने की सलाह दी है।

एकात्मता

लिस्बन में विश्व युवा दिवस 2023 फाऊंडेशन के अध्यक्ष ने बतलाया कि विश्व युवा दिवस 2023 का आयोजन पर्दे के पीछे है क्योंकि प्राथमिकता एकात्मता की है।

विदित हो कि विश्व युवा दिवस का आयोजन 2022 को किया गया था किन्तु कोरोनावायरस संकट के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

क्रूस एवं माता मरियम की तस्वीर सौंपना

सामान्यतः खजूर रविवार के दिन जो धर्मप्रांतीय युवा दिवस है, विश्व युवा दिवस की मेजबानी कर चुके देश के युवा, अगली बार विश्व युवा दिवस की मेजबानी करनेवाले देश के युवाओं को संत पेत्रुस प्रांगण में दो प्रतीक चिन्ह हस्तांतरित करते हैं।  

पिछला विश्व युवा दिवस 2019 को पनामा में आयोजित किया गया था अतः वहां के युवाओं को पवित्र क्रूस एवं माता मरियम की तस्वीर को पुर्तगाल के युवाओं को सौंपना था किन्तु महामारी के कारण हस्तांतरण की प्रक्रिया सम्भव नहीं हो पायी।

विश्व युवा दिवस का सच्ची भावना

हस्तांतरण समारोह की तिथि 22 नवम्बर, ख्रीस्त राजा पर्व के दिन निश्चित की गई है। महाधर्माध्यक्ष अगुइयर ने जोर दिया कि सब कुछ स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करेगा क्योंकि विश्व युवा दिवस में प्रतिभागियों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर ध्यान दिया जाना  आवश्यक है।

महाधर्माध्यक्ष की उम्मीद है कि लिस्बन में आयोजित यह अवसर सचमुच युवाओं की जीवनशैली, उनके अनुभव एवं भाषा से अनुरूप होगा ताकि वे इस अवसर के सच्चे नायक बन सकें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 September 2020, 16:41