20 अक्टूबर 2019 के मिशन रविवार को मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस 20 अक्टूबर 2019 के मिशन रविवार को मिस्सा का अनुष्ठान करते हुए संत पापा फ्राँसिस 

विश्व मिशन दिवस 2020 अक्टूबर 18 को मनाया जाएगा

लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने वार्षिक विश्व मिशन दिवस के स्थगित होने के बारे में संदेह को साफ कर दिया है। उन्होंने 18 अक्टूबर को विश्व मिशन दिवस 2020 मनाये जाने की पुष्टि की है।

 माग्रेट सुनीता मिंज - वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 29 अगस्त 2020 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन ने शुक्रवार को कहा कि काथलिक कलीसिया विश्व मिशन दिवस 2020 को हमेशा की तरह 18 अक्टूबर को मनाएगी।

लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "विश्व मिशन दिवस 2020 के उत्सव के बारे में कुछ अनुरोधों के जवाब में, धर्मसंघ पुष्टि करता है कि इस वर्ष 18 अक्टूबर रविवार को वैश्विक स्तर पर विश्व मिशन दिवस मनाया जाएगा, कलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।"

कोविद -19 महामारी के कारण काथलिक कलीसिया के कई विश्वव्यापी समारोह स्थगित और पुनर्निर्धारित किए गए हैं। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कई देशों और क्षेत्रों में पवित्र मिस्सा और अन्य पूजन धर्म-विधियाँ लाइव स्ट्रीम किए जा रहे हैं।

लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने अब पुष्टि की है कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी विश्व मिशन दिवस, अक्टूबर के अंतिम रविवार के पहले आने वाले रविवार याने 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा। अधिकांश देश उसी दिन इसे मनाते हैं।

 मिशन के लिए संग्रह

परमधर्मपीठीय धर्मसंघ, जो दुनिया भर में काथलिक कलीसिया के मिशनरी कार्य और संबंधित गतिविधियों की देखरेख करता है, ने कहा कि "पोंटिफिकल मिशन सोसाइटीज के पक्ष में उस दिन का दान संग्रह धर्माध्यक्षों की सहानुभूति और सह-जिम्मेदारी की भावना पर निर्भर करता है। इस दिन लोकधर्मियों द्वारा जमा किये गये दान को मिशन प्रदेशों में कलीसियाओं के समर्थन हेतु भेजा जाता है।

संत पापा का संदेश

31 मई पेंतेकोस्त रविवार, को,संत पापा फ्रांसिस ने इस वर्ष के उत्सव के लिए अपना संदेश जारी किया। इसायाह की पुस्तक, "यहाँ मैं हूँ, मुझे भेजो" से ली गई थीम के आधार पर, संत पापा का संदेश कहता है कि कोविद -19 महामारी दूसरों की सेवा और मिशन का अवसर है।

विश्व मिशन दिवस या मिशन रविवार को संत पापा पियुस ग्यारहवें द्वारा 1926 में स्थापित किया गया था। मिशन रविवार काथलिकों को प्रार्थना और बलिदान के माध्यम से कलीसिया के मिशनरी कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्थन की याद दिलाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 August 2020, 13:46