प्रार्थना करते भारत के ईसाई लोग, कोलकाता 26.01.2020 प्रार्थना करते भारत के ईसाई लोग, कोलकाता 26.01.2020  

भारत में ईसाइयों के विरुद्ध हिंसा में वृद्धि

"परसिक्यूशन रिलीफ" नामक ख्रीस्तीय संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2020 के प्रथम छः माहों के अन्तर्गत ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संगठन का कहना है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट "एक बहुत गंभीर तस्वीर" पेश करती है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

नई दिल्ली, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): "परसिक्यूशन रिलीफ" नामक ख्रीस्तीय संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2020 के प्रथम छः माहों के अन्तर्गत ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संगठन का कहना है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट "एक बहुत गंभीर तस्वीर" पेश करती है। यह भी कहा गया कि कोविद महामारी और इसके चलते लाकडाऊन के बावजूद ख्रीस्तीयों का उत्पीड़न जारी कहा।  

अनेक हिंसक घटनाएं

बताया गया कि 2020 के प्रथम छः माहों में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध 293 हिंसक घटनाएँ रिकॉर्ड की गई, जिनमें से छः हत्या के मामले हैं। धर्म और विश्वास के कारण दो महिलाओं का बलात्कार किया गया तथा उन्हें मार डाला गया, अन्य दो महिलाओं एवं एक दस वर्षीय बच्ची का बलात्कार इसलिये किया गया कि उन्होंने ख्रीस्तीय धर्म के परित्याग से इनकार कर दिया था।

उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक मामले

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरप्रदेश में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध के हिंसा के सबसे अधिक मामले हुए, जहाँ कम से कम 63 हिंसक घटनाओं की रिपोर्ट मिली है। यह भी कहा गया कि पुलिस ने एक प्रॉटेस्टेण्ट पादरी और उनके परिवार को धमकी भी दी कि यदि वे ख्रीस्तीय धर्म का परित्याग नहीं करेंगे तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है। इसी प्रकार, तमिल नाडु में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध 28 हिंसक मामले सामने आये तथा एक गिरजाघर को आग के हवाले कर दिया गया।     

"परसिक्यूशन रिलीफ" नामक ख्रीस्तीय संगठन के अध्यक्ष शिबू थॉमस ने ऊका समाचार से कहा, "धार्मिक राष्ट्रवाद और असहिष्णुता का भयावह और छद्म धर्मयुद्ध अब नई अमानवीय ऊँचाइयों पर पहुंच गया है।" उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में प्रकाशित मामले केवल कुछ ही मामले हैं क्योंकि बहुत से लोग भयवश हिंसा और उत्पीड़न की शिकायत नहीं करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 July 2020, 11:31