कोविद-19 महामारी के दौरान सेवारत कारितस की शाखाएँ, तस्वीरः 22.06.2020 कोविद-19 महामारी के दौरान सेवारत कारितस की शाखाएँ, तस्वीरः 22.06.2020 

वैश्विक युद्ध विराम एवं ऋण मुक्ति हेतु सन्त पापा के साथ कारितास

विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन "कारितास इन्तरनास्योनालिस" ने, कोविद-19 महामारी से जूझते विश्व में, वैश्विक युद्ध विराम एवं निर्धन देशों के लिये ऋण मुक्ति सम्बन्धी सन्त पापा फ्रांसिस की अपील पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (वाटिकन न्यूज़): विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन "कारितास इन्तरनास्योनालिस" ने, कोविद-19 महामारी से जूझते विश्व में, वैश्विक युद्ध विराम एवं निर्धन देशों के लिये ऋण मुक्ति सम्बन्धी सन्त पापा फ्रांसिस की अपील पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

ठोस कार्रवाई का आह्वान

महामारी से उपजी आर्थिक आपदा पर चर्चा हेतु इस सप्ताहांत जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों के शिखर सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए कारितास ने निर्धन देशों के ऋणों को माफ़ किये जाने की मांग की है।  

महामारी से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट के मद्देनज़र ऋण को रद्द करने अथवा उसे कम करने से सम्बन्धित सन्त पापा फ्राँसिस के आह्वान को प्रतिध्वनित करते हुए कारितास संगठन के महासचिव अलोईशियुस जॉन ने कहा कि संगठन ने 20 वित्त मंत्रियों के समूह को ठोस कार्रवाई करने तथा लाखों लोगों को तबाही से बचाने का स्पष्ट अनुरोध किया है।

स्वास्थ्य एवं आर्थिक परिप्रेक्ष्य में, वर्तमान विश्व के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों की पृष्ठभूमि में प्रकाशित, कारितास की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तावना करते हुए महासचिव अलोईशियुस जॉन ने उक्त अपील की।

विश्वव्यापी एकात्मता 

पत्रकार सम्मेलन में कारितास संगठन के अध्यक्ष कार्डिनल अन्तोनियो तागले ने मध्यपूर्व के देशों पर लगे आर्थिक प्रतिबन्धों की ओर ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि इनका सर्वाधिक दुष्प्रभाव निर्धन और कमज़ोर लोगों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि मध्यपूर्व में जारी युद्ध के कारण लाखों लोग विस्थापित एवं और शरणार्थी बन गये हैं जिनकी स्थिति महामारी से और अधिक बिगड़ गई है। कार्डिनल तागले ने विश्वव्यापी स्तर पर निर्धनों एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों के प्रति एकात्मता का आह्वान किया।

कारितास की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविद महामारी से पीड़ित लोगों की मदद के लिये अब तक काथलिक कलीसिया का उदारता संगठन "कारितास इन्तरनास्योनालिस" एक करोड़ बीस लाख यूरो बांगलादेश, म्यानमार, ब्राज़ील, वेनेज़ुएला, केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र, लेबनान तथा सिरिया के लगभग एक करोड़ साठ लाख ज़रूरतमन्दों के लिये खर्च कर चुका है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 July 2020, 11:11