प्रार्थना करते हुए पाकिस्तानी परिवार प्रार्थना करते हुए पाकिस्तानी परिवार 

कोरोना वायरसः कराची के गरीब छात्रों के समर्थन में कारितास

पाकिस्तान की काथलिक कलीसिया के सामाजिक और विकास शाखा कारितास ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में कराची महाधर्मप्रांत के गरीब परिवारों को राशन और छात्रों को उपयोगी सामान वितरण किया जो उनके मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए मौलिक हैं।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कराची, शनिवार 27 जून 2020 (वाटिकन न्यूज) : देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए अलगाव को बेहतर ढंग से बनाये रखने के लिए कारितास पाकिस्तान ने कराची के सादिक नगर के झुग्गी-झोपड़ी के एक स्कूल में 25 छात्रों के लिए एक ड्राइंग बुक, एक कलरिंग बुक, मॉडलिंग के लिए मिट्टी भरी बाल्टी, कहानी किताब, पज़ल्स, ग्लिटर शीट, पेंटिंग सेट और स्वच्छता पर उपयोगी युक्तियों वाली एक पुस्तिका वितरित किया।

कोविद -19 महामारी के गहन प्रभाव

कारितास कराची के कार्यकारी सचिव मंशा नूर ने उका न्यूज़ से कहा, "कोरोना वायरस महामारी ने बच्चों का घूमना-फिरना सीमित कर दिया है। यह उनके सामाजिककरण, खेल और यहां तक कि शारीरिक संपर्कों को बाधित कर रहा है। ये तत्व उनके मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और उनके विकास के लिए मौलिक हैं"।

समाज के मनोवैज्ञानिक कल्याण पर कोविद -19 महामारी के गहन प्रभाव को रेखांकित करते हुए नूर ने बताया कि स्कूलों का बंद होना पहले से ही बच्चों को सीखने से रोकने और साथियों के साथ बातचीत को सीमित कर रहा है। यह स्थिति उन्हें हताश और अकेलापन महसूस करने के लिए प्रेरित कर सकती है। वे "टीवी के आदी हो रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

नूर ने कहा कि बंदी के समय चूंकि,  "लोग घर पर रहते हैं और अलगाव के कारण काम पर जाने में असमर्थ हैं, वे अब परिवार के लिए भोजन खरीदने में सक्षम नहीं हैं"। इस कारण से, कारितास पाकिस्तान द्वारा कराची महाधर्मप्रांत के संत थॉमस पल्ली के पल्लीपुरोहित फादर एंथोनी अब्राज के नेतृत्व में करीब 25 गरीब परिवारों के लिए खाद्य सामग्रियाँ दी गई।

पाकिस्तान में कोरोना महामारी

पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में कोरोनवायरस के 3,138 नए मामले और 74 मौतें दर्ज किए हैं। पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज घोषणा की कि देश में 198,883 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इससे मरने वालों की संख्या 4,035 हो गई है।

सबसे अधिक प्रभावित सिंध और पंजाब हैं, जिनमें क्रमशः 76,318 और 72,880 पुष्ट मामले हैं। आज तक, पिछले 24 घंटों में कम से कम 2,738 सहित 86,906 लोग ठीक हो चुके हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 June 2020, 14:57