रोजरी माला से विन्ती करते हुए एक व्यक्ति रोजरी माला से विन्ती करते हुए एक व्यक्ति 

वार्षिक वैश्विक रोजरी रिले में पोप फ्रांसिस के लिए प्रार्थना

पुरोहितों के पवित्रीकरण के लिए वार्षिक वैश्विक रोजरी रिले, 19 जून को येसु के पवित्र हृदय महापर्व के अवसर पर किया जाता है। इस साल भी प्रतिभागी रोजरी प्रार्थना करने के लिए निमंत्रित किये गये थे।

उषा मनोरम ातिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 जून 2020 (वीएन) – 19 जून को येसु के पवित्र हृदय महापर्व के उपलक्ष्य में विश्वभर के लोगों ने वार्षिक वैश्विक रोजरी रिले में भाग लिया। वार्षिक वैश्विक रोजरी रिले का यह 11वां साल है।   

पुरोहितों के पवित्रीकरण के लिए प्रार्थना दिवस पर इस साल की रोजरी प्रार्थना में संत पापा ने सभी प्रतिभागियों पर अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।

वैश्विक रोजरी रिले, विश्व पुरोहित ग्लोबल प्रेरिताई की एक पहल है जिसकी स्थापना विज्ञापन जगत में पेशेवर मरियन मुलहल्ल ने विश्वभर के पुरोहितों को प्रार्थना द्वारा समर्थन देने के उद्देश्य से की थी।  

साधारण प्रेरणा

मुलहल्ल के अनुसार यह प्रेरिताई एक बिलकुल साधारण प्रेरणा से शुरू हुई जब 11 साल पहले एक सुबह को वे 20 देशों की 20 प्रेरिताई की प्ररेणा के साथ उठी थीं। वे याद करती हैं कि कुछ समय के चिंतन के बाद वे और उनके साथियों ने पहला वैश्विक रोजरी रिले आयोजित करने का निश्चय किया था।

दशक के अंत तक प्रतिभागियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गयी है और जैसा कि मरियोन ने कहा, "हम विश्व के हरेक देश में हैं और कोई भी देश इससे अछूता नहीं है।

2019 में वैश्विक रोजरी रिले में प्रतिभागियों ने 285 से अधिक प्रार्थना स्थलों में भाग लिया। आज यह संख्या बढ़कर 300 स्थलों में हो गयी है।

इस साल के रिले को संत पापा फ्राँसिस के लिए अर्पित किया गया। मरियोन ने बतलाया कि इस साल महामारी के कारण जूम पर रोजरी की गई जिसमें संत पापा के लिए विशेष प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि यह उपयुक्त था क्योंकि संत पापा फ्राँसिस हमेशा प्रार्थना की मांग करते हैं, अतः यह संत पापा के लिए प्रार्थना करने का एक अवसर था। मुलहल्ल ने इस बात पर जोर दिया कि यह पूरे विश्व के लिए एक बड़ा अवसर हो जिसमें हम एक वृहद परिवार में एक हो सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 June 2020, 15:56