फिलीपीन का सजा हुआ खाली पड़ा गिरजाघर फिलीपीन का सजा हुआ खाली पड़ा गिरजाघर 

फिलीपींस के गिरजाघरों में लगा है 'अनुचित' प्रतिबंध, धर्माध्यक्ष

धर्माध्यक्ष ब्रोडरिक पाबिलो ने धार्मिक सेवाओं पर नए सरकारी प्रतिबंधों की आलोचना की। फिलीपींस धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने विश्वासियों के सामूहिक ख्रीस्तयाग समारोह के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 मई 2020 (वाटिकन न्यूज) : फिलीपींस ने कोविद -19 के प्रसार को सीमित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन उपायों में ढील के बाद सामान्यता की ओर लौटने के लिए पहला, छोटा कदम उठाया है।

एक सरकारी टास्क फोर्स, आइएटीएफ ने पिछले सप्ताह के अंत में धार्मिक सेवाओं पर सरकारी प्रतिबंधों को बदल दिया। सख्त तालाबंदी उपायों वाले क्षेत्रों के गिरजाघरों में गतिविधियों के लिए 5 लोगों की मेजबानी करने की अनुमति दी जाएगी। देश के अन्य हिस्सों में मिस्सा और अन्य गतिविधियों में 10 लोग भाग ले सकते हैं।

मंगलवार तक, देश में लगभग 900 मौतों के साथ कोरोना वायरस के लगभग 13,000 मामलों की पुष्टि हुई।

अनुचित

फिलीपीन की राजधानी मनिला के प्रेरितिक प्रशासक ने नए मापदंडों को "हंसी योग्य" और "अनुचित" कहा।

धर्माध्यक्ष ब्रोडरिक पाबिलो ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "यह कहने का एक और तरीका है कि आपके पास धार्मिक गतिविधियां नहीं हैं।" "उन्हें ये नंबर कहाँ से मिले?"

धर्माध्यक्ष पाबिलो ने कहा कि दिशानिर्देश स्टोर, कार्यालयों या कारखानों में लोगों की संख्या पर सीमा निर्धारित नहीं करती है तो गिरजाघऱों के लिए ही लोगों की सीमा क्यों तय होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कई गिरजाघर आकार में बड़े हैं जैसे “बकलारन या मनिला का महागिरजाघऱ। उतने बड़े गिरजाघऱ में सिर्फ पाँच लोग मिस्सा में भाग ले सकते हैं यह बेतुका और हँसने योग्य हैं! यह दिशानिर्देश वास्तव में अनुचित है!"

सोशल डिस्टन्सिंग

धर्माध्यक्ष पाबिलो कहा कि लोगों की संख्या निर्धारित करने के बजाय लोगों के बीच 1 या 2 मीटर की दूरी रखा जाना आवश्यक है।   

उन्होंने ने कहा कि सरकार ने धार्मिक नेताओं से सलाह नहीं ली। सरकार ने "मनमाने फैसले" किए, जो "अनुचित निर्देश" थे।

फिलीपींस के कुछ क्षेत्रों में सबसे कठोर संगरोध उपायों के तहत अभी भी किसी भी प्रकार की सभाओं को करने की अनुमति नहीं है, जिसमें मिस्सा भी शामिल है।

कलीसिया के दिशा-निर्देश

इस बीच, फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीपी) ने उन पल्लियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें लोगों के साथ मिस्सा करने की अनुमति हैं।

ख्रीस्तियों को शोसल-डिस्टेंसिग का सम्मान करने, फेसमास्क का उपयोग करने और अपने हाथों को बार-बार धोने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।"हे पिता हमारे" प्रार्थना के दौरान हाथ पकड़ना हतोत्साहित किया जाता है और पवित्र परमप्रसाद हाथ में दिया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 May 2020, 15:46