उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (रेई) केनिया के ब्रादर पीटर फ्राँसिसकन ऑर्डर के सदस्य हैं, जिन्हें 2019 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें एक वंचित स्कूल में मदद करने के लिए सराहा गया है जहां विद्यार्थियों की भीड़ है किन्तु पाठ्य पुस्तकें कम हैं।
बादर ने केरिको मिक्स्ड डे सेकेंडरी स्कूल जहाँ वे पढ़ाते हैं वहाँ के अभावग्रस्त विद्यार्थियों की मदद हेतु उन्होंने अपने वेतन का 80 प्रतिशत खर्च करते हैं।
8 जनवरी को उन्होंने संत पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात का एक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट किया। उन्होंने बतलाया है कि संत पापा के साथ मुलाकात में, उन्होंने अपने लिए और सभी शिक्षकों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। ब्रादर ने कहा, "मैं संत पापा की महान दीनता से प्रभावित हूँ।"
रोम के संत मर्था में मुलाकात करते हुए संत पापा ने कहा, "ब्रादर मेरे लिए प्रार्थना कीजिए। तब ब्रादर से भी संत पापा से निवेदन किया, हमारे लिए एवं सभी शिक्षकों के लिए प्रार्थना कीजिए" और शुभकामनाएँ दीं कि नया साल नई आशा, नई उमंग एवं नई शुरूवातों से पूर्ण हो।"