सिंगापुर के युवा सिंगापुर के युवा 

सिंगापुर के युवा ˸ प्रार्थना में एकजुट, सुसमाचार की घोषणा

सिंगापुर महाधर्मप्रांत में 20 और 21 जुलाई को काथलिक युवा दिवस मनाया गया। इस साल काथलिक युवा दिवस की विषयवस्तु थी, "येसु का नाम सब नामों में श्रेष्ठ, काथलिक विश्वास में येसु ख्रीस्त के वरदान एवं केंद्रीयता को स्वीकार करना।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

काथलिक युवा दिवस का आयोजन युवाओं के कार्यालय द्वारा किया गया था जिसमें सभी 6 से 35 साल के युवाओं ने भाग लिया तथा अनुभव किया कि ख्रीस्त में एक, पवित्र, विश्वव्यापी एवं प्रेरितिक कलीसिया का हिस्सा होने का अर्थ क्या है।

20-21 जुलाई को समारोह

काथलिक युवा दिवस का उद्घाटन 20 जुलाई को पूर्वाहन 11.00 बजे किया गया तथा इसका समापन रविवार 21 जुलाई को ईश्वर की महिमा एवं स्तुति के साथ किया गया।

एक युवा काथलिक गाब्रिएल जिसने समारोह में भाग लिया था फिदेस को बतलाया, "मैंने प्रभु में एक शरीर होने की तीव्र अभिलाषा देखी, जब परमपावन संस्कार के प्रस्तुतिकरण के समय लोग एक साथ मौन रूप से झुककर यूखरिस्त की आराधना कर रहे थे।" महाधर्मप्रांत के युवाओं की इस सभा के द्वारा गाब्रिएल ने कलीसिया की सच्चाइयों की सराहना शुरू की। कलीसिया एक सामान्य शरीरिक संरचना से बढ़कर प्रार्थना, आराधना और पवित्र यूखरिस्त द्वारा ख्रीस्त में केंद्रित होकर हृदयों से जुड़े लोगों से बनी है।

सुसमाचार के प्रचार में सक्रिय सहभागिता के लिए युवाओं का आह्वान

काथलिक युवा दिवस का आह्वान है कि युवा सुसमाचार प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लें तथा कम से कम एक युवा को येसु के बारे बतलायें अथवा कलीसिया के क्रिया -कलापों से दूर रहने वाले व्यक्ति को वापस आने का निमंत्रण दें।

युवाओं के कार्यालय के चैपलिन फादर ब्रेन डीसूजा ने कहा, "काथलिक युवा दिवस, युवाओं के साथ हमारे विश्वास को मनाने एवं येसु ख्रीस्त को दूसरों के बीच बांटने का अवसर है जो हमारे जीवन के उदगम और अर्थ हैं।"     

काथलिक युवा दिवस का कार्यक्रम

काथलिक युवा दिवस का कार्यक्रम दो खंडों में विभक्त था। पहले भाग की शुरूआत स्तुति और आराधना से हुई। उसके बाद फादर ब्रेन ने प्रवचन दिया। विभिन्न विषयों पर कार्याशाला किया गया जिसमें छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता की सहभागिता को भी ध्यान में रखा गया था। संध्या का मिस्सा सिंगापुर के धर्माध्यक्ष विलियम गोह के द्वारा किया गया था। शाम के भोजन के बाद युवाओं को युवाओं के संघर्ष पर एक प्रस्तुति दिखलायी गयी। फिर फादर जूड डेविड ने प्रवचन दिया। रात 10.30 बजे पवित्र संस्कार के सामने जागरण प्रार्थना शुरू हुई जो आधी रात तक चली। इस दरमियान इच्छुक लोगों ने मेल-मिलाप संस्कार में भी भाग लिया।    

सिंगापुर में लोगों की कुल संख्या 5.6 मिलियन है जिनमें काथलिकों की संख्या 383 हजार (9 प्रतिशत) हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 July 2019, 16:28