रोमानिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का प्रतीक चिन्ह रोमानिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का प्रतीक चिन्ह 

संत पापा रोमानिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे

संत पापा फ्राँसिस आगामी 31 मई से 2 जून 2019 तक रोमानिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रोमानिया की अपनी प्रेरितिक यात्रा में संत पापा फ्राँसिस राजधानी बुखारेस्ट, लासी शहर, ट्रांसेल्विनिया के ब्लेज तथा मिरकूरिया क्यूक शहर के बाह्य इलाके स्थित सुमुलेयु क्यूक के मरियम तीर्थ का दौरा करेंगे।  

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अस्थायी निदेशक अलेसांद्रो जिसोत्ती ने प्रेरितिक यात्रा की पुष्टि देते हुए कहा कि यात्रा 31 मई से 2 जून तक होगी। उन्होंने कहा कि यात्रा रोमानिया के सरकारी अधिकारियों तथा काथलिक कलीसिया के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आयोजित की गयी है।  

आदर्शवाक्य एवं प्रतीकचिन्ह

रोमानिया में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का आदर्शवाक्य है, "चलिए, हम एक साथ चलें।" प्रतीक चिन्ह में नीले एवं सुनहरे रंग का प्रयोग किया गया है, जहाँ दर्शाया गया है कि रोमानिया के लोग माता मरियम की तस्वीर के नीचे चल रहे हैं। वाटिकन प्रेस कार्यालय ने प्रतीक चिन्ह की व्याख्या करते हुए कहा है कि रोमानिया के लोग कुँवारी मरियम से देखभाल एवं सुरक्षा की कामना करते हैं।  

वक्तव्य में यह भी गौर किया गया है कि रोमानिया को अक्सर "ईश माता की वाटिका" कही जाती है जिसका प्रयोग संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने भी रोमानिया में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान किया था।

संत पापा जॉन पौल द्वितीय के पदचिन्हों पर

संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने आज से ठीक 20 साल पहले 1999 में रोमानिया की प्रेरितिक यात्रा की थी। वे पहले संत पापा थे जिन्होंने रोमानिया की यात्रा की थी।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने कहा है कि संत पापा फ्रांसिस की इस यात्रा ने मरियम के चिन्ह को ग्रहण किया है तथा सभी को माता मरियम के संरक्षण में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। संत पापा ने अहंकार को त्यागने तथा सार्वजनिक भलाई की ओर ध्यान देने हेतु एकजुटता के लिए हमेशा अपील की है। साराँश में कहा जा सकता है कि संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी एकता को बढ़ावा देने एवं विश्वास को सुदृढ़ करने रोमानिया आ रहे हैं।

रोमानिया में काथलिकों की संख्या 4 प्रतिशत है तथा ख्रीस्तीयों में ऑर्थोडॉक्स कलीसिया की संख्या सबसे बड़ी है।

रोमानिया की यात्रा से पूर्व संत पापा 5 से 7 मई को बुल्गारिया एवं मकेदूनिया की यात्रा करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 January 2019, 16:05