म्यांमार के कार्डिनल चार्ल्स  माउंग बो म्यांमार के कार्डिनल चार्ल्स माउंग बो 

कार्ड.चार्ल्स द्वारा सुनामी पीड़ितों के लिए मदद की अपील

एशिया धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष म्यांमार के कार्डिनल चार्ल्स बो ने अपने नव वर्ष संदेश में इन्डोनेशिया के सुनामी पीड़ितों के प्रति अपनी एकात्मकता दिखाते हुए आर्थिक रुप से सहायता देने हेतु अपील की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

म्यांमार, शनिवार 29 दिसम्बर 2018 (वाटिकन न्यूज): म्यांमार के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल चार्ल्स माउग बो ने नए वर्ष के लिए संदेश शुक्रवार 28 दिसम्बर को प्रकाशित किया। जिसमें उन्होंने इन्डोनेशिया में गत सप्ताह आये भयानक सुनामी पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

इन्डोनेशिया की सुनामी

22 दिसंबर को जावा और सुमात्रा के द्वीपों के बीच सुंडा जलडमरू के तटीय इलाकों में ज्वालामुखी के कारण आई सूनामी ने कम से कम 430 लोगों की जान ले ली। करीब 1500 लोग घायल हुए हैं जबकि लगभग 22,000 लोग  के विस्थापित होने की संभावनाएं हैं।

इंडोनेशिया की इस घटना ने  उन्हें उस"बड़ी त्रासदी" की पीड़ा को याद दिलाया जब 10 साल पहले साइक्लोन नरगिस ने म्यांमार पर कहर बरसाया था, जिसमें कम से कम 140,000 लोग मारे गए थे और 800,000 विस्थापित हुए थे।

कार्डिनल की अपील

कार्डिनल बो ने कहा,“सबसे पहले मैं अपने धर्माध्यक्ष भाइयों, पुरोहितों, प्रचारकों, धर्मसंघियों और लोक धर्मियों से आग्रह करुँगा कि हम सब एक होकर अपनी प्रार्थना में सुनामी पीड़ितों की याद करें। साथ ही पीडितों के परिजनों के प्रति आध्यत्मिक सामीप्य प्रकट करें। ईश्वर उन्हें इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को जल्द ही स्वास्थ्य सेवा मिले।

संत पापा फ्राँसिस की अपील से जुड़ते हुए, कार्डिनल बो ने यह भी आग्रह किया कि "इन बदकिस्मत भाइयों और बहनों को हमारी एकजुटता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन की कमी न हो।"

70 वर्षीय कार्डिनल ने सभी से "सामूहिक रूप से आर्थिक सहायता और उन तरीकों की तलाश करने का आह्वान किया, जो हमें अपने इंडोनेशियाई भाइयों और बहनों के कष्टों को दूर करने के लिए कर सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 December 2018, 16:21