फादर समीर खलील समीर फादर समीर खलील समीर 

इस्लाम-ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के बीच सेतु निर्माता, फा.समीर

मिस्र के जेसुइट फादर समीर खलिल समीर, अरब ख्रीस्तीय विरासत में एक महान विशेषज्ञ है। जर्मनी स्थित स्टीफनुस फाउंडेशन ने उन्हें सम्मानित किया है क्योंकि उन्होंने "उत्पीड़ित और शोषित लोगों के लिए आत्मविश्वास का एक नया मार्ग प्रशस्त किया है। उनका कहना है कि धर्मों के बीच शांति स्थापित किये बिना विश्व में शांति स्थापित नहीं की जा सकती।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फ्राँकफोर्ट, बृहस्पतिवार, 26 जुलाई 2018 (एशियान्यूज)˸ फादर समीर खलिल समीर एक मिस्री जेसुइट पुरोहित तथा एक अंतरराष्ट्रीय महान विशेषज्ञ हैं जिन्हें प्रताड़ित ख्रीस्तियों के लिए स्तेफनुस फाउँडेशन ने एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।  

फाऊँडेशन के अध्यक्ष मिखाएला कोल्लेर के माध्यम से फादर समीर को सम्मानित करने का निश्चय, अरब के ख्रीस्तियों के आध्यात्मिक धरोहर की सेवा के लिए लिया गया है।

नए आत्मविश्वास का मार्ग प्रशस्त

कोल्लेर ने कहा, "फादर समीर ने न केवल अपने शोध के माध्यम से, बल्कि मीडिया द्वारा राजनीतिज्ञों, कलीसिया और समाज के अधिकारियों के साथ बातचीत के माध्यम से पीड़ित और सताए गए लोगों के लिए नए आत्मविश्वास का मार्ग प्रशस्त किया है।" सम्मान समारोह बावारिया में 21 जुलाई को सम्पन्न हुआ।

फादर समीर के कार्य

सन् 1938 में जन्म फादर समीर इस्लाम-ख्रीस्तीय वार्ता के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं। उनके कार्यों तथा अनुसंधान को केंद्र में रखकर वाटिकन में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी थी।

सन् 1986 में उन्होंने "अरब ख्रीस्तियों पर दस्तावेज एवं अनुसंधान केंद्र"(सीईडीआरएसी) की स्थापना की थी।"

2015 में उन्होंने रोम में परमधर्मपीठीय ऑरियटल संस्था का प्रतिनिधित्व किया था। अपनी लम्बी सेवा के दौरान उन्होंने 60 से अधिक किताबों एवं 1,500 लेखों को प्रकाशित किया। बावारिया में एक स्थानीय समाचार पत्र से बातें करते हुए उन्होंने वार्ता के लिए अधिक साहस की आवश्यकता बतलायी है।

फादर समीर के विचार

उन्होंने कहा, "ख्रीस्तीय और इस्लाम धर्मों की अवधारणाएँ मूल रूप से अलग हैं।" उन्होंने कहा कि हर प्रकार की हिंसा के बावजूद हमें मुसलमानों को भाई-बहन के रूप में देखने एवं शांति हेतु कार्य करने के लिए नहीं भूलना चाहिए।"

फादर समीर ने यूरोप की धर्मनिर्पेक्ष अवधारणा की आलोचना की जो ख्रीस्तीय धर्म की रचनात्मक भूमिका से इनकार करता है।

मठाधीश अंद्रेयस अब्राहम थियरमेयार ने कहा कि फादर समीर ने साहस एवं स्पष्टीकरण का परिचय दिया है, विशेषकर, जब उन्होंने आतंकवादी इस्लामी राज्य समूह द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ स्पष्ट राय व्यक्त करने के लिए इमाम से मुलाकात की।

ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति समर्पण पर सम्मान

हाल के वर्षों में, इराक के खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुई राफेल प्रथम साको तथा हॉंगकॉग के धर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ जेन जैसे कलीसिया के धर्मगुरूओं को यह पुरस्कार दिया गया। हॉंगकॉग के धर्माध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ जेन को यह पुरस्कार चीनी ख्रीस्तियों पर हो रहे आत्याचार को दूर करने हेतु समर्पण के कारण दिया गया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 July 2018, 15:58