खोज

ब्लानक्वेरना फाऊन्ऊडेशन के सदस्यों के साथ, 03.05.2024 ब्लानक्वेरना फाऊन्ऊडेशन के सदस्यों के साथ, 03.05.2024  (Vatican Media)

ब्लानक्वेरना फाऊन्डेशन के सदस्यों से सन्त पापा फ्रांसिस

स्पेन के बारसेलोना शहर स्थित रामोन लुल काथलिक विश्वविद्यालय के ब्लानक्वेरना फाऊनडेशन के सदस्यों ने वाटिकन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्रांसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 3 मई 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): स्पेन के बारसेलोना शहर स्थित रामोन लुल काथलिक विश्वविद्यालय के ब्लानक्वेरना फाऊनडेशन के सदस्यों ने वाटिकन में शुक्रवार को सन्त पापा फ्रांसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

दार्शनिक ब्लानक्वेरना

इस अवसर पर सन्त पापा ने ब्लानक्वेरना नाम को याद किया जो कि एक प्रसिद्ध साहित्यिक व्यक्तित्व थे और जिस नाम का उपयोग धन्य रामोन लुल ने अपने समय के समाज का सटीक वर्णन करने के लिए किया था। साथ ही, सन्त पापा ने कहा, दार्शनिक और शैक्षणिक रूप में यह नाम ईसाई जीवन के कुछ आदर्श देने का प्रयास करता है जो किसी भी व्यक्ति को मसीह का अनुसरण करने में मदद कर सकता है।

सन्त पापा ने कहा कि यह सब आश्चर्यजनक प्रासंगिकता का एक सबक है, क्योंकि यह हमें एक नई और सुलभ भाषा के बारे में बताता है, संचार के उस तरीके के बारे में जो शायद उस समय के लिए असामान्य हो, लेकिन अपने समकालीनों के लिए सुखद और स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि धन्य रामोन लुल हमें जीवन का सरल और प्राकृतिक आदर्श प्रदान करते हैं, जिसमें हम ईश नियमों का पालन कर सुखमय जीवन यापन कर सकते हैं।

परिवार और युवा

उन्होंने कहा कि आज दुर्भाग्यवश, आज हम पर थोपे गये बाजार व्यवस्था की अप्राप्य रूढ़ियों के कारण विश्व में कितना दर्द और कितनी हताशा है, जिनमें से ईश योजना की खोज करना एक महान कार्य है। सन्त पापा ने कहा कि आपके फाऊन्डेशन तथा सम्पूर्ण रामोन लुल विश्वविद्यालय ने इस नाम को ग्रहण कर इस दायित्व को स्वीकार किया है कि वह हर सम्भव प्रयास करेगा ताकि परिवार, समाज में, अपनी मूलभूत इकाई वाली भूमिका को भली प्रकार समझ सके। इसके अतिरिक्त, रामोन लुल फाऊन्डेशन युवाओं को जीवन में अलग-अलग रास्ते अपनाने के लिये मार्गदर्शन देकर उन्हें जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद प्रदान करता है, जो कि वास्तव में सराहनीय है।

सन्त पापा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा, जब आप अपने विश्वविद्यालय और आपके द्वारा प्रचारित अन्य शैक्षणिक परियोजनाओं पर वापस लौटें तो आप एक वर्तमान, आधुनिक, चुस्त, शैक्षणिक भाषा और वास्तविकता के सटीक विश्लेषण के साथ युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने में प्रगति करें। सन्त पापा ने कहा कि ईश्वर के प्रति समर्पित सेवा में इस बात का ध्यान रखना अनिवार्य है कि हम पुरुष और महिला हैं, असंभव आदर्शों की भ्रामक प्रतिकृतियां नहीं। उन्होंने कहा कि हम सब एक लक्ष्य की ओर इस जीवन के तीर्थयात्री हैं, जिसमें हमें ताकत प्रदान करनेवाला स्रोत है हमारे बीच मैत्री, प्रेम और मेल-मिलाप, जो हमें आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 May 2024, 11:08