खोज

लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा ने लातविया के राष्ट्रपति से मुलाकात की

पोप फ्राँसिस ने वाटिकन में लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स का स्वागत किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 मई 2024 (रेई) : पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स से मुलाकात की।

पोप से मिलने के बाद, श्री एडगर्स रिंकेविक्स ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की, उनके साथ वाटिकन विदेश उपसचिव फादर दानिएल पाको भी उपस्थित थे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान में राज्य सचिवालय में दोनों पक्षों के बीच चर्चा को "सौहार्दपूर्ण" कहा गया, और बतलाया गया कि "परमधर्मपीठ और लातविया गणराज्य के बीच अच्छे संबंधों के लिए संतुष्टि व्यक्त की गई, जिसमें लातवियाई समाज में ख्रीस्तीय धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला गया।"

लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान, जो यूक्रेन की तरह 1991 तक सोवियत संघ का हिस्सा था, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर विशेष ध्यान दिया गया।

शांतिपूर्ण समाधान खोजने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भूमिका का उल्लेख किया गया।

चर्चा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई प्रौद्योगिकियों के विकास से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा हुई।

मुलाकात के अंत में, पोप ने लातविया गणराज्य के राष्ट्रपति को कई उपहार दिए, जिनमें भाईचारे पर उनकी शिक्षा का एक मूर्तिकला, पोप के दस्तावेज़ और शांति के लिए पोप के 2024 का संदेश शामिल था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 May 2024, 16:31