खोज

पूर्व से समाचार - 3 मई, 2024

ओरिएंट का कार्य के सहयोग से निर्मित पूर्वी कलीसियाओं से इस सप्ताह की खबर में, जूलियन कैलेंडर के अनुसार चलने वाले ख्रीस्तियों ने खजूर रविवार मनाया। कार्डिनल लुईस साको ने अपनी पुरोहिताई वर्षगांठ मनाया और बेरूत में संत जोसेफ यूनिवर्सिटी अपनी 150वीं वर्षगांठ के करीब है।

वाटिकन न्यूज

बेरुत, शुक्रवार 03 मई 2024 : ओरिएंट से इस सप्ताह के समाचार:

खजूर रविवार उत्सव

रविवार, 29 अप्रैल को, जूलियन कैलेंडर के अनुसार चलने वाले ख्रीस्तियों ने खजूर रविवार मनाया। फ़िलिस्तीन, मिस्र, लेबनान, जॉर्डन और सीरिया में, खजूर रविवार को येरूसालेम में येसु के विजयी प्रवेश की याद में कई जुलूसों द्वारा चिह्नित किया गया, जिसका भीड़ द्वारा ताड़ की शाखाएं लहराते हुए स्वागत किया गया।

यह उत्सव विशेष रूप से पूर्व में लोकप्रिय है, जहां ख्रीस्तीय पारंपरिक रूप से रंगीन कपड़े पहनते हैं। धर्मविधि में, यह दुखभोग से पहले खुशी का आखिरी क्षण है।

कार्डिनल लुईस साको की जयंती

सोमवार, 1 मई को, इराक के खलदेई काथलिक कलीसिया के 24वें प्रधिधर्माध्यक्ष, कार्डिनल लुईस साको ने अपनी पुरोहिताई जयंती मनाई। उन्होंने एरबिल के सेमिनरी चैपल में पवित्र मिस्सा समारोह मनाया, जहां वे बगदाद छोड़ने के बाद से रह रहे हैं।

1 मई, 1974 को मोसुल में उनका पुरोहिताभिषेक किया गया और उन्हें 2013 में खलदेई काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षों द्वारा कसदियों के बेबीलोन का प्राधिधर्माध्यक्ष चुना गया था।

पवित्र मिस्सा के बाद उन्होंने उर्मिया के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष थॉमस मिरियम, कई सेमिनारियों, उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक सालगिरह का केक साझा किया।

बेरूत के संत जोसेफ विश्वविद्यालय का 150 वर्ष

बेरूत में संत जोसेफ विश्वविद्यालय अपनी 150वीं वर्षगांठ के करीब पहुंच रहा है। जयंती वर्ष का जश्न मंगलवार, 30 अप्रैल को शुरू हुआ।

स्थानीय मैरोनाइट पुरोहितों को प्रशिक्षित करने के लिए जेसुइट पुरोहितों द्वारा स्थापित ग़ज़ीर कॉलेज को 1875 में बेरूत में स्थानांतरित कर दिया गया था।

अपनी स्थापना के बाद से, संत जोसेफ विश्वविद्यालय ने देश के नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को प्रशिक्षित किया है।

इस स्मरणोत्सव ने विश्वविद्यालय के रेक्टर फादर सलीम दकाचे को इसकी नींव के मूल्यों को याद करने एक अवसर प्रदान कियाः युवाओं को उत्कृष्टता में प्रशिक्षण, संवाद में अंतरात्मा की स्वतंत्रता का सम्मान, एक राष्ट्रीय समुदाय के निर्माण के लिए काम करना, और विश्वास और तर्क को संयोजित करने का कर्तव्य।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 May 2024, 15:49