खोज

मानव बंधुत्व संत पापा फ्रांसिस मानव बंधुत्व संत पापा फ्रांसिस  (ANSA)

#मानव बनें: 30 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मानव बंधुत्व बैठक में भाग लेंगे

#BeHuman (#मानव बनें) शीर्षक के तहत, 10-11 मई को रोम और वाटिकन सिटी राज्य में मानव बंधुत्व पर दूसरी विश्व बैठक होगी। इसका आयोजन फ्रातेली तुत्ती फाउंडेशन द्वारा किया गया है। नोबेल शांति पुरस्कार के करीब 30 प्राप्तकर्ता "शांति के गोलमेज सम्मेलन" में भाग लेंगे और अनिश्चितता एवं भय के इस समय में बंधुत्व के सह-अस्तित्व पर "मानवता का चार्टर" जारी करेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 08 मई 2024 : मानव बंधुत्व पर दूसरी विश्व बैठक, #BeHuman, मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय में प्रस्तुत की गई। 10-11 मई को होने वाली बैठक में 12 विषय गोलमेज सम्मेलन शामिल होंगे, जिसमें दुनिया भर के विशेषज्ञ हमारे समकालीन दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाईचारे के साथ बातचीत करेंगे।

"शांति पर गोलमेज सम्मेलन" के साथ बैठक शुरू

वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन, "शांति पर गोलमेज" खोलेंगे, जो शुक्रवार, 10 मई की सुबह, पलाज्जो देल्ला कंचेलेरिया में होगी।

महिला, पुरुष और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित संगठनों के साथ-साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।

मानव बंधुत्व पर दूसरी विश्व बैठक, #BeHuman, मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय में प्रस्तुत की गई।

10-11 मई को होने वाली बैठक में 12 विषयगत गोलमेज सम्मेलन शामिल होंगे, जिसमें दुनिया भर के विशेषज्ञ हमारे समकालीन दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भाईचारे के साथ बातचीत करेंगे।

बैठक शुरू करने के लिए "शांति पर गोलमेज सम्मेलन”

परमधर्मपीठ के राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन, "शांति तालिका" खोलेंगे, जो शुक्रवार, 10 मई की सुबह, पलाज्जो डेला कैंसेलेरिया में होगी।

महिला, पुरुष और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित संगठनों के साथ-साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। इस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने वालों का शनिवार, 11 मई को संत पापा फ्राँसिस और फिर क्विरिनल पालेस में इतालवी गणराज्य के राष्ट्रपति सरजो मतरेल्ला द्वारा स्वागत किया जाएगा।

संत पापा " "बच्चे: भविष्य की पीढ़ी" गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे

संत पापा फ्राँसिस शनिवार दोपहर को वाटिकन के नये सिनॉड हॉल में "बच्चे: भविष्य की पीढ़ी" विषय पर गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह बैठक 25-26 मई को पहले विश्व बाल दिवस की तैयारी के लिए होगी। पैनल के अन्य विषय सहयोग, स्थिरता और व्यवसाय, कृषि, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, रोजगार, प्रशासन, सोशल मीडिया और सूचना होंगे।

गोलमेज सम्मेलन में अपेक्षित वक्ताओं में अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स, इतालवी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच लुचियानो स्पालेत्ती, फिएट के सीईओ ओलिवियर फ्रांकोइस और आभासी अर्थव्यवस्था बैंकर विक्टर आमेर शामिल हैं।

पैनल आम जनता के लिए खुले रहेंगे और पूर्व आरक्षण के साथ फ्रातेल्ली तुत्ती फाउंडेशन वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखे जा सकेंगे।

दो दिवसीय बैठक का समापन संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के पोर्टिको में एक कार्यक्रम के साथ होगा जिसमें कलाकार जोवान्नी एलेवी, रॉबर्टो वेक्योनी और अमेरिकी देशी गायक गार्थ ब्रूक्स शामिल होंगे।

एक-दूसरे को भाई-बहन के रूप में पहचानकर साथ चलना

वाटिकन में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रधानयाजक और बैठक के आयोजकों में से एक, कार्डिनल माउरो गम्बेत्ती ने टिप्पणी की: "हमें एक ऐसी दुनिया में मानव व्यक्ति पर चर्चा करने के लिए बुद्धिमत्ता को वापस लानी चाहिए जो विघटित हो रही है और वित्तीय पूंजीवाद द्वारा चिह्नित है।" ऐसी तकनीक से जो लालच के कारण साधन के बजाय साध्य बन गई है।"

उन्होंने दोहराया, एक ऐसे चिंतन की आवश्यकता है जो सभी स्थितियों को समग्र रूप से शामिल करे और "एक साथ चलने के लिए खुद को भाइयों और बहनों के रूप में पहचाने।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 May 2024, 16:59