खोज

विमान दुर्घटना बचाव कार्य जारी विमान दुर्घटना बचाव कार्य जारी  (AFP or licensors)

नेपाल: विमान हादसे में 68 लोगों की मौत

नेपाल में एक विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पाँच भारतीय थे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

काठमांडू, सोमवार 16 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : रविवार 15 जनवरी को काठमांडू से यति एयरलाइंस का यात्री विमान उत्तरी नेपाल के पोखरा शहर में हवाईअड्डे के पास पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि प्रोपेलर विमान सामान्य रूप से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दिया, लेकिन फिर एक तरफ लुढ़क गया और घरों और वनस्पतियों से ढकी एक पहाड़ी से टकरा गया और मलबा जल गया।

स्थानीय लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की। वे एक पीड़ित की मदद करते नजर आए।

विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से घरेलू मार्ग पर उड़ान भर रहा था। यह लगभग पांच वर्षों में नेपाल में सबसे घातक दुर्घटना थी। देश नियमित रूप से विमानन दुर्घटनाओं का शिकार होता है, जिसका श्रेय अक्सर कम बादल और अन्य खतरनाक मौसम को दिया जाता है। लेकिन इस आपदा के दृश्य के वीडियो में नीला आकाश और शांत स्थिति दिखाई दे रही है।

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने येती एयरलाइंस के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि विमान में चालक दल के चार सदस्य सवार थे और यात्रियों में 15 विदेशी नागरिक शामिल थे। रॉयटर्स ने कहा कि नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई।

बीबीसी नेपाली सेवा की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की जांच और चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक जो बात सामने आई है उसमें लैंडिंग पैड (हवाई पट्टी) बदलने का फैसले को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल उठ रहे हैं।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यती एयरलाइंस के विमान ने रनवे से 24.5 किलोमीटर की दूरी तक आने के बाद अपना लैंडिंग पैड बदल लिया।

अधिकारियों के मुताबिक कप्तान कमल केसी के नेतृत्व में विमान को उतरने की अनुमति दी जा चुकी थी। तब तक विमान और इसकी उड़ान में कोई समस्या नहीं देखी गई।

लेकिन फिर अचानक विमान के पायलट ने एटीसी से कहा, "मैं अपना निर्णय बदल रहा हूँ।"

अधिकारी के मुताबिक पायलट को रनवे 30 पर उतरने की अनुमति दी गई थी लेकिन उन्होंने रनवे-12 पर उतरने की अनुमति मांगी।

लैंडिंग की मंजूरी मिलने के बाद विमान 'विजिबिलिटी स्पेस' में आ गया था। यानी उसे कंट्रोल टावर से देखा जा सकता था। इस आधार पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने अनुमान लगाया कि विमान 10 से 20 सेकेंड में रनवे पर उतर जाएगा।

16 January 2023, 16:34