यूक्रेन, 8 अप्रेल को शांति हेतु युवाओं का प्रदर्शन, "हम चुप नहीं रह सकते"
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
यूक्रेन, बृहस्पतिवार, 7 अप्रेल 2022 (रेई) ˸ शुक्रवार को पूर्वाहन 11.30 बजे रोम के पियात्सा भित्तोरियो इमानुएले में एक प्रदर्शन के द्वारा युद्ध का विरोध किया जाएगा।
शांति को बढ़ावा देने हेतु संत इजिदियो समुदाय के युवा दल द्वारा आयोजित "शांति के लिए रोम" प्रदर्शन में शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से विद्यार्थी भाग लेंगे। उनका कहना है कि यूक्रेन में डेढ़ माह से जो हो रहा है उसके सामने हम चुप नहीं रह सकते, शांति बहाल करने के लिए तुरन्त आवश्यक नये कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर युद्ध एवं जबरन पलायन का सामना करनेवालों की ओर से गवाही प्रस्तुत की जाएगी। तत्काल युद्धविराम और शत्रुता समाप्त करने का आह्वान किया जाएगा। छात्रों का एक दल 10 बजे, ब्रांकाचो थिएटर में "चेसाते इल फोको" (आग बुझाओ) सम्मेलन में भाग लेने के बाद कार्यक्रम में शामिल होगा, जिसमें इतिहासकार एड्रियानो रोक्कुची और यूक्रेन में संत इजिदियो समुदाय के ओला मकर भी सम्बोधित करेंगे।