हैती में भुकम्प के बाद क्षतिग्रस्त गिरजाघर हैती में भुकम्प के बाद क्षतिग्रस्त गिरजाघर 

यूएन प्रमुख ने हैती की मदद का समर्थन किया

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेर्रेस ने हैती के पीड़ित लोगों को सांत्वना और समर्थन देने हेतु एक विशेष संदेश भेजा है, और उन्हें आश्वासन देते हुए वादा किया है कि वे इस बड़ी जरूरत की घड़ी में अकेले नहीं हैं। पिछले शनिवार को हैती में 7.2 की तीव्रता से भूकंप आने के कारण बहुत अधिक क्षति हुई है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संयुक्त राष्ट्र, बृहस्पतिवार, 19 अगस्त 2021 (वीएनएस)- हैती में शनिवार को भयंकर भुकम्प के बाद रिमझिम वर्षा और तेज आंधी भी चली। करीब 60,000 घर ध्वस्त हो गये हैं, और हजारों लोग असुरक्षित हैं। करीब 2 हजार लोगों की मौत हो गई है और सैंकड़ों घायल हुए हैं।

इस भयंकर प्राकृतिक आपदा के बीच संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेर्रेस ने एक संदेश भेजकर हैती की मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा है, "आप अकेले नहीं हैं। इस संकट की घड़ी में हम आपके बगल में खड़े हैं। संयुक्त राष्ट्र पीड़ितों को मानवीय सहायता, मेडिकल सामग्रियों, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ जल, शरण और अन्य चीजों द्वारा अपनी मदद देता रहेगा। यूएन ने आपालकालीन फंड के रूप में तत्काल 8 मिलियन डॉलर अनुदान किया है।  

पान अमेरिकन स्वास्थ्य संगठन के निदेशक क्लारिस्सा एतिएन्ने ने मेडिकल विशेषज्ञों की अति आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

 राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों को अलग रखते हुए, मेक्सिको, कोलंबिया, पनामा, डोमिनिकन गणराज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका और यहां तक ​​कि वेनेजुएला ने भी - जो खुद दैनिक भोजन की भारी कमी से जूझ रहा है, अपनी ओर से जो भेज सकता था भेजा है।

अमेरिकी खोज और बचाव दल चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, थकावट से जूझ रहे हैं, अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, और फिर, जितना हो सके बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए जीवन रेखा प्रदान कर रहा है जो सचमुच लाइन के अंत तक पहुंच गए हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 August 2021, 16:19