हैती दूतावास के सामने वीसा के लिए खड़े लोग हैती दूतावास के सामने वीसा के लिए खड़े लोग 

हैती : हुई गिरफ्तारी, राष्ट्रपति की हत्या की जांच जारी

हैती सरकार के एक मंत्री ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस के कथित हत्यारों में से एक अमेरिकी नागरिक है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पोर्ट-अउ-प्रिंस, शनिवार 10 जुलाई 2021, (वाटिकन न्यूज) : हैती के चुनाव मंत्री माथियास पियरे का कहना है कि हैती मूल के अमेरिकी नागरिक जेम्स सोलेजेस, जो हैती में कनाडा दूतावास में पूर्व सुरक्षा प्रमुख हैं और एक स्थानीय उदार संस्था के निदेशक हैं, गिरफ्तार किए गए छह हत्यारों में से एक है। अन्य में से एक को हैती मूल का अमेरिकी नागरिक भी कहा जाता है। प्रधान मंत्री क्लाउड जोसेफ का कहना है कि अन्य बंदूकधारी कोलंबियाई और वेनेजुएला के हैं और पेशेवर हत्यारों की एक इकट्ठी टीम का हिस्सा हैं। राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस ने एक वर्ष से अधिक समय तक डिक्री द्वारा शासन किया और अपने ही घर में हत्या से एक दिन पहले उन्होंने एरियल हेनरी को प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया। लेकिन जोसेफ अभी भी मजबूती से प्रभारी हैं और उन्होंने दो सप्ताह के लिए घेराबंदी की स्थिति घोषित कर दी है।

राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख लियोन चार्ल्स का कहना है कि हत्या में शामिल अन्य बंदूकधारियों की अभी भी तलाश की जा रही है। राष्ट्रपति मोइस की पत्नी मार्टीन को हाथ, बांह, पैर और शरीर में गोली लगी, लेकिन वह बच गई। उसे गंभीर हालत में मियामी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


जांचकर्ता यह पता लगाना चाहते हैं कि इस सुनियोजित राजनीतिक हत्याकांड के पीछे क्या था और इसके मास्टरमाइंड कौन हैं।यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि क्या राष्ट्रीय एकता की सरकार बनने जा रही है और कब राष्ट्रपति चुनाव और संसदीय चुनाव होंगे। हैती में अधर्म, अपहरण और हत्या आम बात है। अब मोइस की हत्या, जिसने समाज को और अधिक अस्थिर कर दिया है, यह दर्शाता है कि वस्तुतः कोई भी सुरक्षित नहीं है। किसी भी स्थान पर दिन हो या रात, कोई भी सुरक्षित नहीं है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 July 2021, 15:17