कोलम्बिया के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर में गोलाबारी कोलम्बिया के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर में गोलाबारी 

हत्या के प्रयास से बच निकले कोलंबियाई राष्ट्रपति

कोलम्बिया के राष्ट्रपति हत्या से बाल-बाल बचे हैं, जिस हेलीकॉप्टर से वे और तीन अन्य यात्रा कर रहे थे, उस पर गोलीबारी की गई थी।

माग्रेट सुनीता मिंज- वाटिकन सिटी

कोलम्बिया, सोमवार 28 जून 2021 (वाटिकन न्यूज) : कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और एक क्षेत्रीय गवर्नर, एक हेलीकॉप्टर से सेंटेंडर नॉर्ट प्रांत के कुकुटा शहर के लिए यात्रा कर रहे थे, जब उनका हेलीकॉप्टर विद्रोही उच्च क्षमता वाली राइफलों से लैस बंदूकधारी की चपेट में आ गया। हेलीकॉप्टर पर कई बार गोली चलाई, लेकिन गोलियां रोटर ब्लेड के अपने लक्षित लक्ष्य से चूक गईं। कोई घायल या घायल नहीं हुआ था। हवाई क्षेत्र वेनेजुएला की सीमा के करीब है। यह क्षेत्र नेशनल लिबरेशन आर्मी, जिसे ईएलएन के नाम से जाना जाता है, संचालित होती है। उनके और कोलंबियाई सरकार के बीच किसी भी शांति समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, जैसा कि 2016 में कोलंबिया के क्रांतिकारी सशस्त्र बलों- एफएआरसी के साथ हुआ था।

राष्ट्रपति ड्यूक ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है। उनहोंने बंदूकधारियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए सेना का इस्तेमाल करने की वचन लिया है। इएलएन  का गठन 1964 में उसी वर्ष एफएआरसी  के रूप में हुआ था। इसके तीन हजार गुरिल्लाओं की संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों द्वारा आतंकवादी के रूप में निंदा की जाती है। वे गोलीबारी, बम विस्फोट और अपहरण में शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 June 2021, 15:48