काबल के स्कूल में हुए हमले के बाद पीड़ितों का अंतिमसंस्कार करते हुए काबल के स्कूल में हुए हमले के बाद पीड़ितों का अंतिमसंस्कार करते हुए 

काबुल की महिलाओं पर हुए हमले पर यूनिसेफ महानिदेशक का बयान

यूनिसेफ ने अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार 8 मई को सईद उल-शुहादा हाई स्कूल के पास हुए भयानक हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में दर्जनों छात्रों, ज्यादातर लड़कियों और कई लोगों की जान चली गई।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

न्यूयार्क, सोमवार 10 मई 2021 (वाटिकन न्यूज) : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात निधि संगठन (यूनिसेफ) के महानिदेशक हेनरिटा ने अफगानिस्तान के काबुल में सईद उल-शुहादा हाई स्कूल के पास हुए भयानक हमले  की कड़ी निंदा की। इस हमले में दर्जनों छात्रों, ज्यादातर लड़कियों और कई लोगों की जान चली गई।

महानिदेशक ने कहा कि स्कूलों में या आसपास हिंसा अस्वीकार्य है। स्कूल शांतिपूर्ण स्थान होना चाहिए जहां बच्चे सुरक्षा में खेल सकते हैं, सीख सकते हैं और समाजीकरण कर सकते हैं।

बच्चों को कभी भी हिंसा का निशाना नहीं बनना चाहिए। यूनिसेफ संघर्ष करने वाले सभी पक्षों से अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकारों और मानवीय कानून का सम्मान करने और सभी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करता है।”

काबुल में लड़कियों के हाई स्कूल के बाहर शनिवार को तीन विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए।

यूरोपीय संघ का मिशन अफगानिस्तान में इस हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया: “काबुल में दश्त-एक बरची इलाके में हुआ भयानक हमला, आतंकवाद का घृणित कार्य है। मुख्य रूप से एक लड़कियों के स्कूल में छात्रों को लक्षित करना, यह अफगानिस्तान के भविष्य पर हमला करता है।  युवा लोग अपने देश को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 May 2021, 15:44