‘इब्न अल-खातिब अस्पताल’ में आग लगने के बाद अदंर का भाग ‘इब्न अल-खातिब अस्पताल’ में आग लगने के बाद अदंर का भाग 

इराकी अस्पताल में आग 82 की मौत, कई घायल

बगदाद के एक अस्पताल में विस्फोट और बाद में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। कई घायल हो गये हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बगदाद, सोमवार 26 अप्रैल 2021 (वाटिकन न्यूज) :  इराक की राजधानी बगदाद में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे ‘इब्न अल-खातिब अस्पताल’ में आग लगने से 82 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल में ये आग ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी थी। 24 अप्रैल की देर रात लगी इस आग में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी ख़बर है। इस विस्फोट से व्यापक दहशत फैल गई क्योंकि लोगों ने आपातकालीन निकास की तलाश में काफी संघर्ष किया।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और गंभीर रूप से बीमार कोविद रोगियों की सेवा करने वाले एक विभाग से अग्निशमन और अस्पताल कर्मियों ने लगभग 90 मरीजों को निकाला।

कुल मिलाकर, लगभग 30 अग्निशमन इकाइयों को घटनास्थल पर भेजा गया था। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं।

इराकी राज्य रेडियो ने बताया कि इमारत के अंदर का भाग लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया। मीडिया में स्प्रिंकलर और अलार्म सहित सुरक्षा उपायों की कमी भी बताई गई।

एक बयान में, इराकी प्रधान मंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने विस्फोट की जांच का आदेश दिया, जबकि इमारत के तकनीकी रखरखाव के प्रभारी से पूछताछ की जा रही है।

मालुम हो कि कई वर्षों के युद्ध, प्रतिबंधों और उपेक्षा  से घिरे इराक की स्वास्थ्य प्रणाली को कोरोना वायरस संकट के दौरान बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में 15.517 मौतों सहित कुल 102.5288  संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 April 2021, 15:05