पापुआ न्यू गिनी पापुआ न्यू गिनी   कहानी

पापुआ न्यू गिनी : सतत् विकास योजना द्वारा शोषण पर रोक

पापुआ न्यू गिनी के मिशनरियों ने लौदातो सी की भावना में पर्यावरण-स्थायी विकास परियोजनाओं और गतिविधियों को बढ़ावा दिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पापुआ न्यू गिनी, मंगलवार, 2 फरवरी 2021 (वीएनएस)- विदेश मिशन के लिए परमधर्मपीठीय संस्था (पीआईएमइ) के मिशनरियों एवं पापुआ न्यू गिनी के बीच नजदीकी संबंध है। प्रशांत महासागर में दूर की भूमि में मिशन की शुरूआत 1852 में सात लोगों के द्वारा की गई थी। धन्य जोवन्नी माज्जुकोनी के शहीद होने के साथ वहाँ मिशनरियों की उपस्थिति 1855 में समाप्त हो गई थी, उसे 1981 में पुनः शुरू किया गया। आज वहाँ 12 मिशनरी हैं जो 28 फ्राँसिसकन की इम्माकुलेट धर्मबहनों के साथ मिलकर कार्य करते हैं। वर्षों से विभिन्न विकास परियोजनाओं पर कार्य करने देने के बाद, पापुआ न्यू गिनी के पीमे मिशनरियों ने 2021 के राष्ट्रीय फंड को अमाजोन एवं चीन की मदद हेतु समर्पित करने का विचार किया है।

पापुआ न्यू गिनी में जंगलों को उजाड़ना
पापुआ न्यू गिनी में जंगलों को उजाड़ना

लौदातो सी से प्रेरित

इस योजना पर कार्य करने की प्रेरणा उन्हें 2015 में प्रकाशित संत पापा के प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी से मिली है। आज करीब 6 साल बाद कई देशों एवं प्रांतों के प्राकृतिक संसाधनों के शोषण की नई सीमा खुल गई है, जिसमें पापुआ न्यू गिनी भी शामिल है जैसा कि पीमे समुदाय के संचालक जॉर्जो बेर्नार्देल्ली ने आलोकित किया।  

शोषण की जोखिम में संसाधनों में समृद्ध भूमि

बेर्नादेल्ली ने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि देश का पर्यावरण संतुलन ने प्रदूषण एवं क्षेत्र के गरीब सरकार के कारण पिछले दशक में गंभीर गिरावट झेला है। यह एक ऐसा स्थान है जहाँ हमारी वैश्विक अर्थव्यवस्था सोना, चाँदी और तम्बा का आसानी से कच्चा माल प्राप्त करती है। इस दृष्टिकोण से पापुआ न्यू गिनी अपने आप में अत्यन्त धनी भूमि है जहाँ इसकी नई सीमा है शोषण। आज एक बड़ी समस्या है बालू का खान। पापुआ न्यू गिनी के पूरे तटीय क्षेत्र को इसके संसाधनों के दोहन के लिए मिटाया जा रहा है। "और समुद्री खनन के लिए परियोजनाएँ भी बनी हैं, यानी समुद्र के नीचे एवं समुद्र के तट के संसाधनों का दोहन किया जा रहा है"।

पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी

पापुआ न्यू गिनी के लिए फंड

पापुआ न्यू गिनी फंड द्वारा मिशनरी स्थानीय प्रेरिताई में पर्यावरण-स्थायी विकास परियोजनाओं और गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहते हैं जैसे कि पर्यावरण पर कम प्रभाव डालने वाले उपकरणों का उपयोग करके बिजली और पानी की आपूर्ति करना।

पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 February 2021, 18:47