मेक्सिको में कोरोना टीका लेने के लिए इन्तजार करते लोग मेक्सिको में कोरोना टीका लेने के लिए इन्तजार करते लोग 

मेक्सिकोःकोविद-प्रभावित आबादी को टीका लगाने के लिए संघर्ष

मेक्सिको, जो विश्व स्तर पर कोविद -19 महामारी से प्रभावित तीसरा सबसे खराब देश है, टीका हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहा है। देश में वायरस अभी भी कहर बरपा रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मेक्सिको, शनिवार 20 फरवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : अब तक मेक्सिको को फाइजर और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा ज़ेनिका वैक्सीन की केवल 1.9 मिलियन खुराक मिली है। संक्रमण के एक भयावह महासागर में यह एक बूँद के समान है, क्योंकि एक सौ छब्बीस मिलियन की आबादी में मुश्किल से 10 लाख लोगों को टीका मिला है।

हमें बताया गया कि दो मिलियन से अधिक संक्रमण आधिकारिक रूप से रिपोर्ट किए गये हैं और एक सौ पचहत्तर हजार मौतें होती हैं। मौतों की सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती है यह सत्तर हजार से अधिक हो सकता है। केवल समय बताएगा। थके हुए और कठोर दबाव वाले चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि 189,000 हजार बुजुर्गों को पहले चरण में इंजेक्शन लगाया गया है, लेकिन यहां साठ वर्ष से अधिक लोगों की आबादी 15.7 मिलियन है।

मेक्सिकन विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड, इस टीकाकरण के समग्र प्रभारी हैं, उनका कहना है कि वे संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के साथ गैर उत्पादक देशों के लिए असमान पहुंच के विषय पर रोक लगा रहे हैं।

मैक्सिको ने एक वेबसाइट बनाई है, जिसने अनगिनत ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं को एक प्रश्नावली भरने के लिए प्रोत्साहित किया है, भेजें बटन दबाएं और फिर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। साइट कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। लोग केवल शुरुआती घंटों में प्रश्नावली भर कर भेज पाते हैं।  

मेक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस लोपेज़ ओब्रेडोर, जो ज्यादातर समय मास्क नहीं पहनते हैं, वे कोविद 19 बीमारी से चंगे हो गये और काम पर वापस आ गए हैं। उनकी मेज पर मास्क का कोई निशान नहीं है और वे अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलनों में भी मास्क नहीं पहनते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 February 2021, 10:37