उतरी इंग्लैंड में कोविद-19 की वैक्सीन लेते हुए उतरी इंग्लैंड में कोविद-19 की वैक्सीन लेते हुए 

कोविद -19 के नये वेरिएंट की चिंता है डब्ल्यूएचओ को

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नये कोरोना वायरस के तेजी से फैलते नए वेरिएंट के बारे में चिंता व्यक्त की है और यूरोपीय देशों से नए कोविद -19 संस्करण पर अंकुश लगाने के लिए और अधिक करने का आग्रह कर रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 9 जनवरी 2021 (रेई) : एक फेस मास्क पहने हुए, डब्ल्यूएचओ यूरोप के निदेशक हैन्स क्लूज ने राष्ट्रों के लिए पहले से ही लॉकडाउन और अन्य कोरोनोवायरस प्रतिबंधों के लिए एक उदास तस्वीर पेश की। अधिकारी का सुझाव है कि कोविद -19 के एक नए संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए कड़े उपाय आवश्यक हैं, जो पहली बार ब्रिटेन में पाया गया था।

वायरस का नया रूप चिन्ताजनक

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी में यूरोपीय क्षेत्र के निदेशक डॉक्टर हैन्स क्लुगे ने गुरुवार को कोपेनहागेन से एक वर्चुअल प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा, “हम 2021 में एक चुनौतीपूर्ण शुरुआत के लिये तैयार थे और यह ऐसा ही रहा है। इस वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में नए औज़ार अब उपलब्ध हैं, जिनमें अनेक टीके भी शामिल हैं। इनके अलावा वायरस से सम्बन्धित जानकारी में भी इज़ाफ़ा हुआ है लेकिन दुनिया अब भी कोविड-19 महामारी की चपेट में है। ”

यूएन अधिकारी ने माना कि वायरस का यह नया प्रकार चिन्ता का विषय है चूँकि इसके फैलाव की दर ज़्यादा है, हालाँकि उसकी गम्भीरता के बारे में अभी कुछ पक्के तौर पर नहीं कहा गया है।

निदेशक क्लूज ने कहा, “यह सभी आयु समूहों में फैलता है, और बच्चों के लिये ज़्यादा जोखिम प्रतीत नहीं होता। हमारा आकलन है कि वायरस का यह प्रकार, समय बीतने के साथ, अन्य रूपों का स्थान ले सकता है, जैसाकि ब्रिटेन में देखा गया और अब डेनमार्क में हो रहा है।

लेकिन फैलाव की तेज़ रफ़्तार पहले से ही दबाव का सामना कर रही स्वास्थ्य प्रणालियों के लिये चिन्ता का कारण है।

डॉक्टर क्लूगे ने संचारण को घटाने और वायरस के नए प्रकार की शिनाख़्त के लिये देशों से क़दम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी सिफ़ारिश में, तेज़ी से फैलते संक्रमण के मामलों की जाँच करने, अनपेक्षित बीमारियों का पता लगने की समीक्षा करने और आँकड़े साझा करने पर ज़ोर दिया है।

डॉक्टर क्लूगे ने कहा है कि यह एक चिन्ताजनक स्थिति है, जिसकी वजह से अल्प अवधि में पहले से ज़्यादा प्रयास किये जाने की ज़रूरत है। रोकथाम और वायरस पर क़ाबू पाने के उपायों के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य व सामाजिक उपायों को अपनाने में स्फूर्ति बरती जानी होगी ताकि फैलाव को रोका जा सके।

इस क्रम में उन्होंने फिर ध्यान दिलाया है कि मास्क पहनना, आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित करना, पर्याप्त संख्या में परीक्षण करना और संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाना जैसे उपाय बेहद अहम हैं।

अधिक देशों पर असर

इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने शांत रहने का आग्रह किया। "क्या कोई सबूत है कि यह अधिक खतरनाक है?" इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यदि वे इस नये प्रकार के कोविद से संक्रमित होते हैं तो इससे अधिक गंभीर बीमारी होने की संभावना है।"

हाल के दिनों में कोविद-19 का एक नया प्रकार सामने आया है जो पहले के मुक़ाबले ज़्यादा तेज़ी से फैलता है। वायरस के इस नए रूप या प्रकार के मामले, अब तक क्षेत्र के 22 देशों में दर्ज किये जा चुके हैं।

प्रोफेसर व्हिट्टी ने यह भी सुझाव दिया कि कोविद महामारी के लिए जो टीके तैयार किये गये हैं वे नए कोविद-वैरिएंट के लिए भी उपयुक्त दिखाई देते हैं।

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में वेरिएंट की उपस्थिति ने दिसंबर में दर्जनों देशों के साथ यात्रा प्रतिबंधों को गति दी।

जापान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित यूरोप के बाहर के अन्य देशों ने भी वेरिएंट की सूचना दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यूरोप में 230 मिलियन से अधिक लोग पूर्ण राष्ट्रीय लॉकडाउन के तहत देशों में रहते हैं और, एक नए कोविद-19 संस्करण के साथ अब पता लगाया जा रहा है, अधिक राष्ट्र जल्द ही आगे प्रतिबंधों की घोषणा करने वाले हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 January 2021, 14:04