खोज

कैंप  में रहने वाले सीरिया के बच्चे कैंप में रहने वाले सीरिया के बच्चे 

सीरिया: 50% से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित

लगभग एक दशक के युद्ध के बाद, सीरिया में शिक्षा प्रणाली विशेष रूप से संकट से प्रभावित हो रही है। यूनिसेफ की रिपोर्ट अनुसार स्कूलों और शिक्षाकर्मियों पर हमलों के कारण तथा कोविद -19 महामारी के कारण शिक्षा में आये व्यवधान से सीरिया के आधे से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा सकते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

सीरिया, बुधवार 27 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : यूनिसेफ ने रविवार को एक बयान में कहा, "सीरिया की शिक्षा प्रणाली लाखों बच्चों को सुरक्षित, न्यायसंगत और निरंतर सेवाएं प्रदान करने में अक्षम और असमर्थ है।"

संघर्ष-ग्रस्त सीरिया में, लगभग एक दशक से चले आ रहे संकट के कारण आधे से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए हैं, जिसने शिक्षा प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। मार्च 2021 में, संकट दस साल के गंभीर संकट तक पहुंच जाएगा।

"सीरिया में, 2.4 मिलियन बच्चे स्कूल से बाहर हैं,जिसमें लगभग 40 प्रतिशत लड़कियां हैं।" ये मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के लिए सीरिया संकट क्षेत्रीय मानवीय समन्वयक, मुन्ननद हादी और यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक टेड चियान द्वारा संयुक्त बयान की रिपोर्ट है।

2020 में कोविद -19 महामारी शिक्षा में व्यवधान को बढ़ा दिया है। महामारी के कारण बहुत से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और "जो बच्चे स्कूल जाने में सक्षम हैं, वे अक्सर भीड़भाड़ वाली कक्षाओं में, अपर्याप्त पानी और स्वच्छता सुविधाओं,तथा बिना बिजली, हीटिंग या वेंटिलेशन वाले इमारतों में सीखते हैं।"

स्कूलों पर हमले

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सीरिया में जब से बच्चों के खिलाफ गंभीर उल्लंघन का सत्यापन शुरू हुआ है, स्कूल भवनों और शिक्षा कर्मियों पर लगभग 700 हमले हुए हैं, पिछले साल "52 हमलों की पुष्टि की गई।"

बयान में कहा गया, "सीरिया के अंदर के तीन स्कूलों में से एक का अब उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि वे नष्ट हो गए, क्षतिग्रस्त हो गए या सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।"

शिक्षा के अधिकार का सम्मान

सीरिया में शिक्षा के लिए अपने समर्थन को दोहराते हुए, यूनिसेफ ने चिंता व्यक्त की कि शिक्षा के लिए फंड खतम हो रहे हैं क्योंकि शैक्षिक अपील 2020 में मूल आवश्यकताओं का केवल एक तिहाई प्राप्त हुआ था।

हालांकि, यूनिसेफ ने पुष्टि है कि शिक्षा "लाखों बच्चों के लिए" जरुरी है। देश में युद्ध जारी है इसके बावजूद बच्चों की लिए शिक्षा के अधिकार की रक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। यूनिसेफ ने "पूरे सीरिया में शिक्षा सुविधाओं और शिक्षा कर्मियों पर हमलों से बचाने की अपील की है।"

यूनिसेफ ने कहा, "शिक्षा के लिए सतत और दीर्घकालिक वित्त पोषण इस खाई को पाटने और बच्चों को शिक्षा में शामिल करने और उन्हें कौशल प्रदान करने के लिए आवश्यक है, जो उन्हें अपने देश के पुनर्निर्माण करने में मददगार होगी।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 January 2021, 15:22