खोज

लौदातो सी कहानी लौदातो सी कहानी  कहानी

सृष्टि की देखभाल ˸ लिएजे धर्मप्रांत में परिवर्तन

पिछले सितम्बर से बेल्जियम के लिएजे धर्मप्रांत ने समग्र पारिस्थितिकी के लिए एक संदर्भित आंकड़ा प्रस्तुत किया है जो संत पापा फ्रांसिस के प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी के सामाजिक एवं पर्यावरणीय चिंतन से प्रेरित है। सृष्टि की सुरक्षा एवं उसके प्रति एकात्मता के नाम पर योजना एवं पहल शुरू किये गये हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (वीएनएस)- बेल्जियम के लिएजे धर्मप्रांत में, 2017 में स्वयंसेवकों के एक दल का गठन किया गया था जिसका नाम है "परिवर्तन काल में ख्रीस्तीय"। यह दल धर्मप्रांतीय स्तर पर कार्य कर रहा है। इस आंदोलन की शुरूआत एक अंग्रेजी लेखक एवं पर्यावरणविद् रोब हॉप्किन्स के द्वारा हुई है। स्वयंसेवकों ने कई पहलों की शुरूआत की है जो आमघर के लिए समर्पित है जिसमें ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना के साथ "सृष्टि का समय 2020" भी शामिल है। इसी की तरह उन्होंने धर्मप्रांत में समग्र पारिस्थितिकी के लिए व्यक्तियों से सम्पर्क करने हेतु एक समावेशी भूमि तैयार किया है। सितम्बर 2020 में ज्वाकिम लेसने को प्रशिक्षण कोर्स में संलग्न किया गया है। इस तरह लिएजे, संत पापा के प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी की ओर प्रेरित हुआ है तथा धर्मप्रांत के पारिस्थितिक परिवर्तन को बढ़ावा दिया है।  

बेतेल आवास, दिव्यांग लोगों के लिए
बेतेल आवास, दिव्यांग लोगों के लिए

पहल पहले ही शुरू हो चुका था

अपने कार्य में ज्वाकिम को शून्य से शुरू नहीं करना पड़ा। कुछ चीजें जो उनके आने से पहले ही शुरू की जा चुकी थीं। उदाहरण के लिए "बेथेल" योजना को 10 घायल लोगों के द्वारा पहले ही शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य था उन्हें समाज में स्वीकार करना। उनका जीवन बगान में "परम संस्कृति" से जुड़ा है जिसमें वे प्रार्थना, आपसी आदान-प्रदान एवं रचनात्मक कार्यों के द्वारा स्थिरता और नैतिक प्रबंधन करते हैं। "वेंट दी तेर्रे कॉपरेटिव" जिसकी शुरूआत मेहान्ये के पूर्व कार्मेल के सहयोग से किया गया है और "केमिन नेयूफ" समुदाय के द्वारा संचालित है। फल और सब्जी उगाने के लिए 2 हेक्टर की जमीन उपलब्ध की गई है। धर्मसमाजी एवं लोकधर्मी जो इस तरह के कार्यों को सहायता प्रदान करते हैं वे नियमित रूप से एक टोकरी सब्जी प्राप्त करते हैं। शैक्षणिक क्रिया-कलापों का भी आयोजन किया गया है।  

मेहान्ये के कार्मेल
मेहान्ये के कार्मेल

नया "हरा" कार्यक्रम

ज्वाकिम लेसने ने नई योजना को अपनाया है। एक हैं "कलीसिया में पौधा रोपन कार्यक्रम जिसको 2020 के अंत में शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य है पल्लियों, स्कूलों, संगठनों और धार्मिक समुदायों के उद्यानों में पेड़ और पौधे लगाना। यह एक ऐसी योजना है जो लोगों को एक साथ लाती है जो ठोस समर्पण से खुश हैं एवं सृष्टि की देखभाल के लिए सहयोग दे रहे हैं तथा एक गहरी आध्यात्मिक आयाम का प्रस्ताव रखते हैं। दूसरी पहल है जिसमें युवाओं के लिए कई वीडियो प्रकाशित किये गये हैं। इसका शीर्षक है "लौदातो सी के प्रति आभार स्पष्ट विचारों के लिए।" इसके द्वारा हर महीना एक वीडियो प्रकाशित किया जाता है जो पर्यावरण पर चिंतन प्रस्तुत करता है। ज्वाकिम, फ्राँसीसी भाषी बेल्जियम के धर्मप्रांतों और फ्लेमिश भाषी अन्य धर्मप्रांतों के साथ जुड़कर "हरी कलीसिया" के रास्ते को विकसित कर रहे हैं ताकि जागृति, प्रार्थना और कार्यों के द्वरा ख्रीस्तियों को हरित एवं समर्थक जीवनशैली के लिए मार्गदर्शन दिया जा सके। वर्ष 2021 के दौरान लक्ष्य हैं कि कठिन परिस्थिति में लिएजे के लोगों के लिए सब्जी बगान बनाया जाए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 January 2021, 16:28