अदन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्ड में विस्फोट अदन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्ड में विस्फोट  

अदन हवाई अड्डे पर हमले में दर्जनों लोग मारे गए या घायल हुए

दक्षिणी यमनी शहर अदन में हवाई अड्डे पर हुए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और अनेक घयल हुए हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

अदन, शुक्रवार 1 जनवरी 2021 (वाटिकन न्यूज) : यमन के अदन अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होने वाले भीषण धमाके में 26 लोग मारे गये जबकि दर्जन से अधिक के घायल होने की सूचना है।

विस्फोट की चपेट में आने के बाद भी लोग यमन की नई सरकार के सदस्यों को ले जाने वाले विमान से उतर रहे थे। धमाके के बाद फ़ायरिंग शुरु हो गयी और एयरपोर्ट पर मौजूद सैनिक और लोग इधर उधर भागने लगे। बताया जाता है कि इस हमले में कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री मारे गये। रिपोर्टों के अनुसार, दर्जनों हताहतों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

रॉयटर्स ने बताया कि तीन मोर्टार शेल टर्मिनल पर उतरे। इसने बताया कि कम से कम 26 लोगों की जान चली गई। मृतकों में तीन रेड क्रॉस स्टाफ के सदस्य थे।

एजेंसी ने कहा, "रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति अत्यंत दुखी है। हमारे तीन सहयोगी अदन के हवाई अड्डे विस्फोट में मारे गए लोगों में से थे।"

अभी तक इन हमलों की ज़िम्मेदारी किसी गुट या व्यक्ति ने स्वीकार नहीं की है किन्तु यमन पर हमला करने वाले पक्ष एक दूसरे को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यमनी सूत्र ने अलआलम टीवी को बताया कि यमन में तैनात सऊदी राजदूत मुहम्मद अलजाबिर अंतिम क्षण में हवाई जहाज़ से उतर गये और उन्होंने त्यागपत्र दे चुके मंसूर हादी के मंत्रीमंडल के साथ अदन की यात्रा नहीं की।

दूसरी ओर दक्षिणी अंतरिम परिषद के उप प्रमुख हानी बिन बरीक ने जिन्हें संयुक्त अरब इमारात का समर्थन हासिल है, कहा कि यह जल्दबाज़ी होगा कि अलहूसी गुट को इस धमाके का ज़िम्मेदार क़रार दिया जाए।

नेताओं ने हमले की निंदा की

प्रधान मंत्री माईन अब्दुलमालिक सईद ने कहा कि उन्होंने कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य कहा।

यमन में संयुक्त राज्य के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा, ʺअपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी ईमानदार संवेदना और एकजुटता है।ʺ

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 January 2021, 15:40