लेबनान में सीरियाई शरणार्थी शिविर लेबनान में सीरियाई शरणार्थी शिविर 

आग लगने से लेबनान का शरणार्थी शिविर ध्वस्त

लेबनान में 300 से अधिक सीरियाई शरणार्थियों को अनौपचारिक शिविरों की ओर भागना पड़ा जब उनका शिविर आग ने भस्म हो गया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

लेबनान, मंगलवार, 29 दिसम्बर 20 (वीएनएस)- त्रिपोली के मिनिह क्षेत्र में सीरियाई शरणार्थियों और लेबनानी समूहों के बीच झड़पें हुईं, जो शरणार्थी शिविरों तक फैल गईं। झड़प के दौरान टेंट में आग लग गई, जिससे लपटें तेजी से फैल गईं।

आम को बुझा दिया गया जबकि शांति बनाये रखने के लिए सेना और पुलिस को तैनात किया गया। प्रेस रिपोर्ट के अनुसार तीन लोग घायल हुए हैं।

यूएनएचसीआर के प्रवक्ता खालिद काबरा ने रिपोर्टरों को बतलाया कि "आग ने पूरे शिविर को पकड़ लिया था जिसको प्लास्टिक एवं लकड़ी से बनाया गया था। कुछ परिवार डर से भाग गये हैं क्योंकि वहाँ घरेलू गैस कनस्तरों के उड़ाने से विस्फोट की भी आवाजें आ रही थीं।"

जब 2011 में नागरिक युद्ध शुरू हुआ था तभी से करीब 1.5 मिलियन सीरियाई लोगों ने लेबनान में शरण ले रखी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 December 2020, 15:30