वायु प्रदूषण, लंदन के आसमान का एक दृश्य वायु प्रदूषण, लंदन के आसमान का एक दृश्य 

यूएन ने नीले आसमान के लिए शुद्ध वायु अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया

संयुक्त राष्ट्र ने 7 सितम्बर को प्रथम नीले आकाश के लिए अंतरराष्ट्रीय शुद्ध वायु दिवस मनाया। इस अंतरराष्ट्रीय दिवस की घोषणा यूएन ने 19 दिसम्बर 2019 को की है जो सभी लोगों के स्वस्थ के लिए इसके महत्व को उजागर करता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संयुक्त राष्ट्र, मंगलवार, 8 सितम्बर 20 (वीएन)- नीले आसमान के लिए शुद्ध हवा के प्रथम अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सोमवार को प्रकाशित संदेश की विषयवस्तु थी, "शुद्ध हवा सभी के लिए।" संदेश में यूएन के महासचिव अंतोनियो गुटेर्रेस ने प्रकाश डाला है कि विश्व में हर 10 में से 9 लोग अशुद्ध हवा को सांस ले रहे हैं। उन्होंने शुद्ध हवा के साथ बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए लोगों का आह्वान किया है।

प्रदूषण की कीमत

यूएन महासचिव ने कहा, "वायु प्रदूषण से हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़े का कैंसर और अन्य सांस संबंधी रोग होते हैं।" संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए अधिक से अधिक प्रयासों का आग्रह किया है।

यूएन के आंकड़ों का हवाला देते हुए महासचिव ने गौर किया है कि वायु प्रदूषण "अर्थव्यवस्था, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण के लिए खतरा" है जो मुख्य रूप से निम्न और मध्यम आयवाले देशों में अनुमानित 7 मिलियन लोगों की समय से पहले मृत्यु का कारण बनता है।

कोविड-19 के बाद की स्थिति

महासचिव ने कहा, "जब हम कोरोनावायरस महामारी से निपट रहे हैं विश्व को वायु प्रदूषण पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा जो कोविद -19 से जुड़े जोखिमों को भी बढ़ाता है। इस वर्ष, जब वैश्विक महामारी से जुड़े लॉकडाउन उत्सर्जन में नाटकीय गिरावट आई, कई शहरों में साफ हवा का नजारा देखने को मिला है किन्तु कुछ स्थानों में उत्सर्जन फिर से कोविड-19 के पहले के समान बढ़ रहा है।

गुटेर्रेस ने प्रणालीगत परिवर्तन का आह्वान किया तथा पर्यावरण मानकों को सुदृढ़ करने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए उत्सर्जन को रोकने की नीतियोँ की आवश्यकता पर जोर दिया।

शुद्ध वायु के लिए जलवायु कार्र्वाई

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने गौर किया कि जलवायु परिवर्तन का सामना, वायु प्रदूषण को रोकने में मदद कर सकता है।

उन्होंने कहा, "ग्लोबल वॉर्मिंग को 1.5 डिग्री तक कम करने से वायु प्रदूषण, मौत एवं बीमारियों को कम किया जा सकता है।" उन्होंने राष्ट्रों से अपील की कि वे जीवाश्म ईंधन के लिए सब्सिडी को समाप्त करें, साथ ही साथ, पोस्ट-कोविद रिकवरी पैकेज का इस्तेमाल स्वस्थ एवं सतत् नौकरी में बदलाव को समर्थन देने के लिए करें।

गुटेर्रेस ने कहा, " मैं सरकारों से अभी भी विकासशील देशों में जीवाश्म ईंधन से संबंधित परियोजनाओं के लिए वित्त प्रदान करने की अपील करता हूँ ताकि स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन की दिशा में समर्थन मिल सके।"

उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों को स्वच्छ तकनीकी में बदलने के लिए एक दूसरे को मदद करने की जरूरत है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 September 2020, 16:51