विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिर्देशक तेदरॉस आधानोम गेब्रेयेसुस विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिर्देशक तेदरॉस आधानोम गेब्रेयेसुस 

डब्ल्यूएचओ के महानिदेर्शक का सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति आभार

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के महानिर्देशक तेदरॉस आधानोम गेब्रेयेसुस ने वाटिकन के @पोन्टीफेक्स ट्वीटर हैनडल पर, बुधवार 19 अगस्त को, सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कोविद-19 महामारी पर प्रकाशित ट्वीट सन्देश के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे पूरी तरह सन्त पापा से सहमत हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

जिनिवा, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो):  विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के महानिर्देशक तेदरॉस आधानोम गेब्रेयेसुस ने वाटिकन के @पोन्टीफेक्स ट्वीटर हैनडल पर, बुधवार 19 अगस्त को, सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कोविद-19 महामारी पर प्रकाशित ट्वीट सन्देश के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे पूरी तरह सन्त पापा से सहमत हैं।

सामाजिक अन्याय का उपचार ज़रूरी

अपने ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा था कि हमें इस छोटे से वायरस का उपचार  खोजने की नितान्त आवश्यकता है जिसने सम्पूर्ण विश्व को अपने घुटनों पर ला दिया है और हमें इससे भी बड़े एक और वायरस का इलाज ढूँढ़ना है और वह है सामाजिक अन्याय के वायरस का इलाज।

स्वास्थ्य सबका मानवाधिकार

सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महानिर्देशक गेब्रेयेसुस ने लिखा कि वे सन्त पापा से पूर्णतः सहमत हैं। उन्होंने लिखा, कोविद-19 महामारी स्पष्टतः दर्शाती है कि हमें स्वास्थ्य को सबके लिये एक मानवाधिकार बनाना होगा तथा सचेत रहना पड़ेगा ताकि यह मानवाधिकार केवल कुछ ही लोगों का अधिकार बनकर न रह जाये। यह हमें एक बेहतर, सुरक्षित एवं न्यायसंगत विश्व के पुननिर्माण का भी सुअवसर देती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 August 2020, 11:25