प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर 

कलीसियाओं की विश्व परिषद ने मनाया विश्व युवा दिवस

कलीसियाओं की विश्व परिषद, ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता आंदोलन में युवाओं के योगदान की याद कर रही है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 12 अगस्त 2020 (वीएन)- संयुक्त राष्ट्र द्वारा 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है। आज युवा जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उन मुद्दों पर चेतना लाने हेतु कलीसियाओं की विश्व परिषद भी आज ख्रीस्तीय एकतावर्धक अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मना रही है।

पहल जिनेवा में 2019 में "पारिस्थितिक आंदोलन के लिए युवा लोगों के योगदान" को उजागर करने हेतु शुरू की गई थी।

2020 मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान

ख्रीस्तीय एकतावर्धक अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस इस साल मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह विषय कलीसियाओं के विश्व परिषद (डब्लयूसीसी) नेटवर्क के भीतर और बाहर के उन युवाओं के विचारों का परिणाम है जो इस दबाव वाले विषय का पता लगाना चाहते थे।

कलीसियाओं के विश्व परिषद में युवाओं के जिम्मेदार कार्यक्रम पालक जॉय बोहाल हैं। उन्होंने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि युवा वास्तव में 12 अगस्त के लिए बहुत उत्सुक हैं।

वर्चुवल समारोह

उन्होंने बतलाया कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल समारोह वर्चुवल रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विश्व के विभिन्न हिस्सों से तकनीकी की सहायता से कई कार्यक्रम होंगे।

बोहाल के अनुसार इस वर्चुवल मिलन से बहुत अधिक उम्मीद की जा रही है कि इसके द्वारा विश्वभर से विभिन्न योगदानों पर प्रकाश डाला जाएगा। "आप देखेंगे कि भिन्न भिन्न भागों से युवा वर्चुवल कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।"

इस वैश्विक युवा उत्सव के हिस्से के रूप में, दुनियाभर के प्रशांत क्षेत्र, अफ्रीका, यूरोप, उत्तर और लैटिन अमेरिका सहित विभिन्न क्षेत्रों से पाठ होगी। इस अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए विशेष रूप से गीतों की रचना और लेखन भी किया गया है।

युवाओं के महत्व पर बोलते हुए, सुश्री बोहल ने गौर किया कि येसु और उनके शिष्य भी युवा थे। उन्होंने इस बात की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया कि विश्व के युवा ही हैं जो अपनी क्षमताओं का प्रयोग करने एवं विश्वास के द्वारा आज के विश्व के विभिन्न मुद्दों का जवाब देने के लिए पहली पंक्ति पर हैं। अतः कलीसिया पृथ्वी पर ईश्वर के राज्य विस्तार हेतु युवाओं के नेतृत्व को स्थान देने के लिए बुलायी जा रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 August 2020, 16:22