मोनतेर्री के कोरोना वायरस संक्रमित लोग मोनतेर्री के कोरोना वायरस संक्रमित लोग 

कोविद-19 संक्रमण में मेक्सिको तीसरे स्थान पर

लैटिन अमेरिका के देशों में मेक्सिको अब कोविद-19 मामलों की सबसे बड़ी संख्या के साथ तीसरी राष्ट्र के रूप में रैंक करता है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या सात मिलियन तक बढ़ सकती है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मेक्सिको सिटी, सोमवार 3 अगस्त 2020 ( वाटिकन न्यूज) : मेक्सिको में कोविद -19 के मामले बहुत तेजी बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 8,458 नए मामलों के साथ अब तक का एक दिन का रिकॉर्ड बनाया। कोविद-19 संक्रमणों की संख्या को देखते हुए मेक्सिको अब यूनाइटेड किंगडम से आगे निकल गई हैं।

मेक्सिको ने पांच महीने में 424,637 मामले और 46,688 मौत दर्ज किए हैं। महामारी ने लैटिन अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े देश को अपने चपेट में लिया है।

मेक्सिकन स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जुलाई में 198,000 मामले थे, जो कि कुल टैली का 47 प्रतिशत है।

ऐसे बारह देश हैं जिनकी मेक्सिको से मृत्यु दर अधिक है, लेकिन इसमें बदलाव की संभावना है।

आपातकालीन स्थिति

मेक्सिको के 32 राज्यों में से आधे को रेड अलर्ट आपातकालीन स्तर की स्थिति पर बंद कर दिया गया है। यह संक्रमण के अधिकतम जोखिम को इंगित करता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि जब तक मेक्सिको तेजी से अधिक प्रभावी उपाय नहीं करता है, तब तक उसकी मौत का आंकड़ा सात मिलियन से ऊपर हो जाएगा।

मेक्सिको की जनसंख्या पर 7,300 से कम कोविद परीक्षण-प्रति-मिलियन किए गए हैं।

उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल, मेक्सिको में महामारी के प्रवक्ता का कहना है कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप सहित उच्च स्तर की अंतर्निहित बीमारियों के कारण यह विशेष रूप से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 August 2020, 14:41