खोज

ब्राजील के स्वास्थ्य कार्यकर्ता ब्राजील के स्वास्थ्य कार्यकर्ता 

कोरोना महामारीः अब तक सात लाख लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात लाख से अधिक हो गई है। अमरीका, ब्राज़ील, भारत और मेक्सिको में मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

 माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 अगस्त 2020 (यूएन न्यूज) : विश्वव्यापी कोरोना महामारी हरेक दिन करीब 5900 लोगों की जान ले रही है। यानी प्रत्येक घंटे 247 लोग और हरेक 15 सेकेंड पर एक आदमी की मौत हो रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ ये तस्वीर पिछले दो हफ़्तों के आंकड़ों पर आधारित है।

अमरीका और लातिन अमरीका में कोरोना महामारी ने भीषण स्वरूप ले रखा है जहां इस बीमारी पर रोकथाम की कोशिशें तो जारी हैं लेकिन हालात संभलते हुए नहीं दिख रहे हैं।

लातिन अमरीका में शुरू में महामारी का प्रकोप उतना गंभीर नहीं था लेकिन घनी आबादी वाले शहरों और ग़रीबी के कारण यहां प्रशासन रोकथाम करने में लाचार दिख रहा है। लातिन अमरीका में 64 करोड़ की आबादी रहती है, जिनमें दस करोड़ से ज़्यादा लोग झुग्गियों में रहते हैं।

इनमें से बहुत से लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं और सामाजिक सुरक्षा के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है।

महामारी के दौरान भी इनमें से ज़्यादातर लोगों को काम करते रहना पड़ा है. दूसरी तरफ़ 33 करोड़ की आबादी वाले अमरीका को भी कोरोना संकट से बुरी तरह से जूझना पड़ रहा है।

अमरीका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने सोमवार को कहा कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उन्हें दोबारा से लॉकडाउन प्रतिबंध लागू करने के बारे में सोचना चाहिए।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 August 2020, 14:04