दिल्ली में सब्जी बेचती एक महिला दिल्ली में सब्जी बेचती एक महिला 

विश्व स्तर पर कोरोना वायरस की संख्या में बढ़ोतरी

कई राष्ट्रों में लॉकडाउन को पूर्णतः या अंशिक रुप से खोल दिये गये हैं इस कारण विश्व स्तर पर कोविद-19 वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

 माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वेलिंगटन, बुधवार 24 जून 2020 (मैटर्स इंडिया) : अमेरिका सहित कई बड़े देशों में मंगलवार को वैश्विक कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी रहते हुए भी लॉकडाउन को उठाया। पश्चिमी यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण स्थिर या कम हो गए हैं।

1.3 बिलियन से अधिक आबादी वाला राष्ट्र भारत प्रत्येक दिन लगभग 15,000 नए संक्रमण दर्ज कर रहा है और मंगलवार को कुछ राज्य वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए लॉकडाउन उपायों पर विचार कर रहे थे। सरकार ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को फिर से उठाने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन उठाया, जिसमें लाखों ने नौकरियाँ खो दी।

पाकिस्तान के अस्पताल मरीजों को वापस लौटा रहा हैं, लेकिन गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए, सरकार देश को फिर से खोलने के लिए दृढ़संकल्प है।

मैक्सिको, कोलंबिया और इंडोनेशिया में फिर से वायरस के नए मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा की गई एक टैली के अनुसार ब्राजील में  1.1 मिलियन से अधिक संक्रमित मामलों और 51,000 मौत हुई है और अमेरिका में  2.3 मिलियन से अधिक मामलों और 120,000 मौतों की रिपोर्ट मिली है।

अमेरिका के दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में वायरस संक्रमण मामलों में वृद्धि से डर पैदा हो रहा है कि वायरस के खिलाफ प्रगति धीमी हो रही है। अमेरिका अपने राज्यों को फिर से खोल रहा है, लेकिन कई अमेरिकियों ने मास्क पहनने और दूसरों से अपनी दूरी बनाए रखने का विरोध किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. माइकल रयान ने कहा कि कई देशों में अस्पताल में प्रवेश और मौतों में बड़ी वृद्धि को द्खते हुए नए मामलों की रिकॉर्ड संख्या को अकेले परीक्षण में नहीं बढ़ाया जा सकता है। "महामारी अब चरम पर है या कई बड़े देशों में चरम की ओर बढ़ रही है।"

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि दुनिया में 1 मिलियन पुष्ट संक्रमणों को देखने के लिए तीन महीने से अधिक समय लगा, लेकिन हाल के 1 मिलियन मामलों को देखने के लिए सिर्फ आठ दिन लगे।

दुबई स्थित विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “अब हम जिस सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहे हैं, वह वायरस नहीं है, लेकिन वैश्विक एकजुटता और वैश्विक नेतृत्व की कमी है।"

यहां तक कि कुछ देशों को वायरस को बाहर निकालने में प्रारंभिक सफलता मिली है, वहाँ फिर नये मामले देखने को मिल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में, विक्टोरिया राज्य ने मंगलवार को 17 नए मामले दर्ज किए, जिसके परिणामस्वरूप मेलबर्न में दो प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया। राज्य के प्रमुख डैनियल एंड्रयूज ने कहा कि नए मामलों के बीच महत्वपूर्ण सामुदायिक प्रसारण होगा।

चीन ने बीजिंग में 13 सहित 22 नए मामलों की सूचना दी। एक दिन बाद शहर के एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि रोकथाम के उपायों ने राजधानी में एक नए प्रकोप की गति को धीमा कर दिया है जिसने 200 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है।

दक्षिण कोरिया ने 46 नए मामलों की सूचना दी, जिनमें 30 अंतरराष्ट्रीय आगमन से जुड़े थे।

पूरे विश्व में अब तक कोरोना से संक्रमित 91 लाख 54 हजार 232 मामले दर्ज किये गये है और 4 लाख 73 हजार 650 लोगों की मौत हुई है। 45 लाख 85 हजार 22 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 June 2020, 16:21