खोज

इथियोपिया के प्रधान मंत्री अबी अहमद पेड़ रोपते हुए इथियोपिया के प्रधान मंत्री अबी अहमद पेड़ रोपते हुए  

इथियोपिया द्वारा पर्यावरण दिवस पर 5 अरब पेड़ लगाने का लक्ष्य

विश्व पर्यावरण दिवस को चिह्नित करते हुए, इथियोपिया के राष्ट्रपति ने एक परियोजना शुरू की जिसका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य संकट और जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए कोविद -19 महामारी के बीच 5 अरब पेड़ पौधे लगाना है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इथियोपिया, शनिवार 6 जून (वाटिकन न्यूज) : इथियोपिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रेगिस्तान से निपटने के लिए बरसात के मौसम में जून से सितंबर तक 5 अरब पेड़ों को लगाने के एक कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई और देश को खुशहाल बनाने का बीड़ा उठाया।

इस वर्ष की पहल, पिछले साल प्रधान मंत्री अबी अहमद द्वारा पेड़ रोपने के अभियान का दोहराव है। उन्होंने देशवासियों से एक ही दिन में 200 मिलियन बबूल लगवाकर विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। परंतु वह प्रयास निराशाजनक साबित हुआ क्योंकि उनमें से एक-तिहाई से अधिक गढे, जल्दबाजी में खोदे गए थे और उसमें खराब मिट्टी डाले गये थे जो बारिश में बह गए।

लेकिन 2019 का शांति-पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता प्रधानमंत्री अबी ने सबक सीखा और इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने और इथियोपिया को पर्यावरण के अनुकूल अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए अपनी "हरी विरासत" अभियान को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया।

इस वर्ष, विशेषज्ञों ने कथित तौर पर अधिकारियों को बीज उगाने के सही तरीकों को बताने के साथ-साथ नागरिकों को यह समझाया कि वनीकरण से उनके जीवन में सुधार कैसे होगा।

वे यह भी बताते हैं कि यह एक दिन का अभियान नहीं होना चाहिए जो हर साल होता है, लेकिन यह ऐसा अभियान हो जिसमें प्रत्येक नागरिक और समुदाय पूरे वर्ष जुड़े रहें।

समुदायों को शामिल करना

उत्पादक और टिकाऊ वृक्षारोपण और पुनर्वास परियोजनाएं पहले से ही अफ्रीकी राष्ट्र के हॉर्न में मौजूद हैं, जो आसपास रहने वाले लोगों को तत्काल और ठोस लाभ पहुंचाती हैं।

जैसे कि बीयू जिले में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा निर्मित तालाब वहाँ के मवेशियों के लिए एक वैकल्पिक जल स्रोत प्रदान करते हैं और निवासियों को उनके घरों के पास नीलगिरी के पौधे लगाने के लिए दिए गए ताकि वे परियोजना के बबूल और रेशमी ओक के पेड़ को न काटें।

इस बीच, परियोजना की नर्सरी में, 17 स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिली है वे प्रति माह लगभग 50 अमेरिकी डॉलर कमाती हैं, जो इस क्षेत्र के लिए अच्छी कमाई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 June 2020, 11:22