फिलीपींस में तूफान फिलीपींस में तूफान 

फिलीपींस में अम्बो तूफान, कोविड-19 राहत को खतरा

फिलीपींस में अम्बो तूफान 14 मई को स्थानीय समय अनुसार 12.15 बजे पूर्वी समर से सन पोलीकार्पो पहुँचा जिसकी रफ्तार 185 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फिलीपींस, बृहस्पतिवार, 14 मई 2020 (ऊकान)- फिलीपीन्स वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि श्रेणी 3 का तूफान अम्बो, पूर्वी उत्तर और समर के उत्तरी हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी समर में भीषण हवाओं और भारी मूसलाधार बारिश लाएगा।

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि कुछ क्षेत्रों में तूफान बढ़ने पर घर खाली करने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बढ़ने के साथ, तूफान के कारण संभावित रूप से जानलेवा तटीय बाढ़ भी आ सकती है। यह समय समुद्री यात्रा और सभी प्रकार के समुद्री कार्यों के लिए जोखिम भरा है, जो इसके मार्ग के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों के समुद्री किनारों पर है। तटीय क्षेत्रों को जबदस्त खाली करना आवश्यक हो सकता है।

अधिकारियों को डर है कि अम्बो के कारण क्वारेनटाईन केंद्रों पर अतिरिक्त चुनौती होगी।

कार्लो मेडिना नामक पुलिस अधिकारी ने उका न्यूज से कहा, "हमारी चौकी पर हमारे लिए केवल टेंट है। भारी वर्षा और तेज आंधी के साथ, मैं नहीं सोचता कि हमारे कर्मचारियों के लिए उचित है कि वे गार्ड करते रहें, अगर आंधी हमारे जीवन को खतरे में डाल रहा है। उन्होंने कहा कि तूफान शारीरिक दूरी बना कर रखने एवं बाढ़ क्षेत्र में राहत सेवा उपलब्ध कराने को अधिक मुश्किल कर देगा। "इस समय भूखों को खिलाने के लिए हमारे पास पर्याप्त सामग्री नहीं है इस दूसरी आपदा के आने पर अधिक लोग भूखे रहेंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि उनका घर ध्वस्त न हो। अन्यथा उनके जाने के लिए कोई जगह नहीं होगी।

लूजॉन के मुख्य फिलीपीन्स द्वीप के धर्मप्रांतों के गिरजाघरों को अस्थायी रूप से ठहरने के केंद्रों के रूप में तैयार किया है।

सोरसोगोन धर्मप्रांत के फादर जोएम अफाबल ने कहा, "हमारा गिरजाघर खाली करने वालों के लिए खुला है किन्तु हम उनके लोगों को नहीं रख सकते जितनों को पहले (आंधी के समय) रखा गया था क्योंकि हमें सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करना है।"

उन्होंने कहा कि हमें डर है क्योंकि कई लोगों के घर मजबूत नहीं हैं। यदि उनका घर नष्ट हो गया, तो क्वारेनटाईन के बाकी समय को व्यतीत करने के लिए कोई जगह नहीं होगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 May 2020, 15:26