रुस का संत जोर्ज अस्पताल रुस का संत जोर्ज अस्पताल  

आग से मारे गए कोरोना वायरस रोगियों के प्रति रूस का शोक

मंगलवार को बड़े सुबह संत पीटर्सबर्ग के संत जोर्ज अस्पताल में आग लगने से कम से कम पांच कोविद -19 रोगियों की मौत पर रूस शोक व्यक्त कर रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पीटर्सबर्ग,,सोमवार 13 मई 2020 (वाटिकन न्यूज) : रुस के दूसरे सबसे बड़े शहर संत पीटर्सबर्ग के संत जोर्ज अस्पताल में मंगलवार भोर को लगे आग की अग्निशमन और अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस मरीज जो वेंटिलेटर पर थे, उनकी गहन देखभाल इकाई में विस्फोट के बाद मौत हो गई।

आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। संत पीटर्सबर्ग में पुलिस ने आग की आपराधिक जांच शुरू की। रूसी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दोषपूर्ण वेंटिलेटर के कारण विस्फोट हो सकता है। लेकिन यह रूस के कोरोना वायरस अस्पताल में पहला घातक विस्फोट नहीं था। शनिवार को राजधानी मॉस्को के स्पासोकोकॉट्स्की अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई।

अधिक पीड़ा

रविवार देर रात मॉस्को के बाहरी इलाके के एक नर्सिंग होम क्रासनोगोर्स्क में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। नर्सिंग होम के अधिकारियों ने कहा कि बुजूर्गों के लिए बनी एक प्राइभेट वार्ड में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि नर्सिंग होम में फायर अलार्म और अन्य अनिवार्य उपकरणों का अभाव था। पुलिस ने अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में उसके मालिक को हिरासत में लिया।

ये नवीनतम घटनाएं रूस में उपेक्षित अस्पतालों और अन्य देखभाल घरों की स्थिति के बारे में व्यापक चिंताओं को रेखांकित करती हैं क्योंकि देश कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए एक कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा है।

लॉकडाउन में ढील

इन कठिनाइयों के बावजूद, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने छह सप्ताह के राष्ट्रव्यापी बंद को कम करना शुरू कर दिया।

उन्होंने टेलीविज़न में देश को बताया कि "12 मई से, देश के सभी क्षेत्रों में और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के लिए गैर-कामकाजी दिनों की राष्ट्रीय अवधि समाप्त हो गई है।"  लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी चेतावनी दी कि "महामारी के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। अभी भी खतरा बना हुआ है।"

142 मिलियन आबादी वाले देश रूस ने 2,32,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों पुष्टि और 2,000 से अधिक मौतों की सूचना दी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 May 2020, 15:07