खोज

पेरिस में जीवन के पक्ष में मार्च का एक दृश्य, 20.05.2020 पेरिस में जीवन के पक्ष में मार्च का एक दृश्य, 20.05.2020 

रोम का "मार्च फॉर लाइफ" सिर्फ आनलाइन पर

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लगाये गये प्रतिबन्धों के जारी रहने की स्थिति में इस वर्ष रोम का "मार्च फॉर लाइफ" केवल ऑनलाइन होगा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 22 मई 2020 (सीएनआ): कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लगाये गये प्रतिबन्धों के जारी रहने की स्थिति में इस वर्ष रोम का "मार्च फॉर लाइफ" केवल ऑनलाइन होगा।

"मार्च फॉर लाइफ" आनलाइन

जीवन के पक्ष में इताली राष्ट्रीय "मार्च फॉर लाइफ" इस वर्ष इंटरनेट आधारित एक घटना होगी जिसे "कनेक्टेड फॉर लाइफ" का नाम दिया गया है तथा जो शनिवार, 23 मई को रोम समयानुसार दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक डिजिटल मीडिया द्वारा प्रसारित किया जायेगा।

इताली "मार्च फॉर लाइफ" की अध्यक्षा विरजिनिया नूनसियान्ते ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "इस वर्ष हम सड़कों और चौराहों पर नहीं जा सकते, लेकिन हम अभी भी अपनी आवाज़ को मौत की संस्कृति के विरुद्ध उठाना चाहते हैं, जो कि जीवन की संस्कृति के लिये असंगत है तथा  कोविद महामारी की कठिन परिस्थिति में भी गर्भपात जैसे अपराधों को बढ़ावा दे रही है।"

10 वीं वर्षगांठ

इस वर्ष "मार्च फॉर लाईफ" की 10 वीं वर्षगांठ है। जीवन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये 10 वर्ष पूर्व यह विरजिनिया नूनसियान्ते द्वारा, संयुक्त राज्य अमरिका के वाशिंगटन, डी.सी में होनेवाले मार्च फॉर लाइफ से प्रेरित होने के बाद, रोम में शुरु किया गया था।  

विरजिनिया नूनसियान्ते ने विज्ञप्ति में कहा कि 10 वीं वर्षगांठ के समारोह अब 2021 के  संस्करण के दौरान मनाये जायेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 May 2020, 10:31