सीरिया का इदलिब सीरिया का इदलिब 

यूनिसेफः सीरिया में हिंसा को समाप्त व बच्चों की रक्षा का आह्वान

सीरिया में संघर्ष के 10वें साल में प्रवेश करने पर, यूएन विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख एवं यूनिसेफ के बाल एजेंसी ने शत्रुता समाप्त करने एवं बच्चों की सुरक्षा करने की अपील की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूनिसेफ, शनिवार, 7 मार्च 2020 (वीएन)˸ सीरिया में युद्ध जिसका अब 9 साल हो चुका है बच्चे बहुत अधिक प्रभावित हैं। सीरिया के एक तिहाई लोगों के लिए भोजन असुरक्षित है, तीन में से एक बच्चा स्कूल से बाहर है एवं आधा से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएँ ठप हैं।

यूनिसेफ के महानिदेशक हेनरियेत्ता फोर एवं विश्व खाद्य कार्यक्रम निदेशक डेविड बेस्ले जो युद्धग्रस्त देश की दो दिवसीय यात्रा से लौटे हैं, उन्होंने कहा, "सीरिया में हिंसा को समाप्त करना और देशभर में पहुंच को बेहतर बनाना अब पहले से कहीं अधिक जरूरी है।" सीरिया एक ऐसा देश है जो आर्थिक पतन के कगार पर है।

2018 और 2019 के बीच खाद्य-असुरक्षित लोगों की संख्या में 6.5 मिलियन से 7.9 मिलियन की वृद्धि हुई है तथा खाद्य पदार्थों की कीमत 60 प्रतिशत बढ़ गयी है। इदलिब में मानवीय स्थिति संकटपूर्ण है। केवल विगत तीन महीनों में पाँच लाख बच्चों को विस्थापित होना पड़ा है और अधिकांश स्कूलों में कक्षाएं नहीं हो रहे हैं क्योंकि या तो उन्हें ध्वस्त किया गया है या वे क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

देश के उत्तर-पूर्व में डब्ल्यूएफपी और यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार स्थिति अच्छी नहीं है, "विस्थापन शिविरों में हज़ार बच्चे रह रहे हैं जो मानवीय सहायता संगठनों के महत्वपूर्ण प्रयासों के बावजूद, बुनियादी सेवाओं से वंचित हैं।

यूनिसेफ के दोनों निदेशकों ने कार्यकर्ताओं एवं सुविधाओं के संघर्ष क्षेत्र एवं सीमा तक पहुँचने के महत्व पर बल दिया ताकि जरूतमंद लोगों तक पहुँचा जा सके।  

उन्होंने सीरिया के सबसे दुर्बल बच्चों एवं असहाय परिवारों की मदद एवं उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सेवा और भोजन देने हेतु एजेंसी की प्रतिबद्धता दुहरायी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 March 2020, 16:25