खोज

वाटिकन का झंडा कोरोना वायरस के शिकार लोगों की याद में वाटिकन का झंडा कोरोना वायरस के शिकार लोगों की याद में 

परमधर्मपीठ ने इटली एवं विश्व के प्रति शोक व्यक्त किया

कोविड-19 के शिकार लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए इटली एवं विश्व के साथ एकात्मता में, वाटिकन ने इटालियन महापौरों की पहल पर आधा झण्डा फहराने में भाग लिया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

मंगलवार 31 मार्च को मध्याहन में इटली के सभी शहरों में आधे झंडे फहराये गये। यह कोविड -19 के शिकार लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने और स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण और त्याग को सम्मान देने के लिए किया गया था।  

विश्व भर में करीब 38,000 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं और लगभग 700,000 लोग संक्रमित हैं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि “कलीसिया की ओर से, इटली एवं विश्वभर में कोरोना वायरस के शिकार लोगों, उनके परिवारों और जो महामारी को रोकने के लिए उदारतापूर्वक इसका सामना कर रहे हैं उनके प्रति सामीप्य व्यक्त करने हेतु परमधर्मपीठ ने बड़ी तत्परता से इसमें भाग लिया।” इसका प्रस्ताव मंगलवार को इटली के नगरपालिका संगठन (एएनसीआई) द्वारा जारी किया गया था ताकि इटली के सभी समुदाय इसमें सहभागी हो सकें।

एएनसाई के अध्यक्ष एवं बारी के महापौर अंतोनियो देकारो ने कहा, “इसे एक-दूसरे को सहयोग देने के चिन्ह के रूप में प्रकट किया गया, जैसा कि हम सभी महापौर जानते हैं कि किस तरह कार्य करना पड़ता है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 March 2020, 17:34