इताली करुणा मोबाईल एम्बुलेंस इताली करुणा मोबाईल एम्बुलेंस  

कोरोना वायरस˸ इताली करुणा दल की प्रतिबद्धता

इटली में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है, जिसको देखते हुए करीब 1650 स्वयंसेवक नेशनल ऑपरेटिंग रूम में 24 घंटे सेवा दे रहे हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इटली, मंगलवार, 25 फरवरी 2020 (रेई)˸ देशभर में लोग अपनी सेवा देने के लिए आगे आ रहे हैं। नागरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रहे सभी समुदायों के समर्थन में कोरोना वायरस आपातकाल के लिए करुणा संगठन कार्य कर रहा है।

संगठन के 250 सदस्य हवाई अड्डे पर, 400 रेड क्षेत्र में और कुल 1000 सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।

इताली करुणा के राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि देते हुए कहा, "हम हमारे देश में कोरोना वायरस फैलने से जुड़ी आपात स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हम इस आपात स्थिति से प्रभावित सभी लोगों, नागरिकों, प्रशासकों, स्वस्थकर्मियों, समर्पित स्वयंसेवकों के प्रति हमारी सहानुभूति एवं सहयोग की भावना प्रकट करते हैं, हमारी प्रार्थना एवं चिंता उन सभी के लिए है। हम अपनी विभिन्न क्षमताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों के संग आपदा को निपटाने में राष्ट्रीय परिचालन कक्ष के साथ देश के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं।

करुणा दल आनेवाले दिनों में और अधिक संख्या के साथ किसी भी तरह से मदद करने के लिए तैयार रहेगा।  

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 February 2020, 16:22