संत पापा फ्राँसिस और इटली के राष्ट्रपति सरजो मतरेल्ला संत पापा फ्राँसिस और इटली के राष्ट्रपति सरजो मतरेल्ला  

विश्व शांति दिवस पर इटली के राष्ट्रपति द्वारा संत पापा को संदेश

53 वें विश्व शांति दिवस पर इटली के राष्ट्रपति सरजो मतरेल्ला ने विश्व व्यापी काथलिक कलीसिया के धर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस को पूरे इटली वासियों की ओर से संदेश भेजकर उनकी प्रार्थना और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और नव वर्ष की शुभकामनायें दी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 1 जनवरी 2020 (वाटिकन न्यूज) : 53 वें विश्व शांति दिवस पर इटली के राष्ट्रपति सरजो मतरेल्ला ने संत पापा फ्राँसिस को भेजे संदेश में कहा कि शांति के 53 वें विश्व दिवस के अवसर पर संत पापा दवारा प्रेषित संदेश हम सभी को राष्ट्रीय स्तर पर और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में एक फलदायी और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में योगदान देने की जिम्मेदारी के प्रति चिंतन करने के लिए प्रेरित करता है।

हाल ही में जापान की प्रेरितिक यात्रा के अवसर पर, उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता "आपसी विनाश के डर से या कुल विनाश की धमकी" पर नहीं बनाई जा सकती है।

अनिश्चित संतुलन को दूर करने के लिए,  वास्तव में, प्रत्येक मानव के विवेक में आंतरिक रूप से अंकित एक भाईचारे की जागरूकता के आधार पर महत्वाकांक्षी नींव की आवश्यकता है।

केवल प्रभुत्व के तर्क को अलग करके और दूसरों की क्षमता के पुनर्वितरण करके, लोग शांति के ठोस पुलों का निर्माण करने में सक्षम होंगे।

इस संबंध में, आशा के उस साहसी अभ्यास को शुरू करने हेतु आपका निमंत्रण हमें आक्रोश के सीमित क्षितिज से परे देखने की छूट देता है। हम सभी, "शांति की संभावना में विश्वास" और हर रोज़ मुलाकात की संस्कृति को विकसित करने के लिए बुलाये गये हैं, आपके संदेश से प्रेरित होकर हम न्याय को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं ताकि यह परिवार के साथ शुरू होकर, हमारे समुदायों के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक जीवन के सभी आयामों को पार कर सके।

दो महत्वपूर्ण पहल

इस वर्ष के लिए दो महत्वपूर्ण पहल को प्रस्तावित किया जो हाल में शुरू हुई हैं उन्हें इस परिप्रेक्ष्य में रखा गया है।

राष्ट्रपति मतरेल्ला ने कहा, “सबसे पहले, मैं असीसी में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय बैठक का उल्लेख करना चाहूंगा जो लगभग 500 युवा अर्थशास्त्रियों और उद्यमियों को आर्थिक मॉडल की परिभाषा पर चर्चा करने का अवसर देगा, जो अधिक टिकाऊ निष्पक्ष और समावेशी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नैतिक घटक को अनिवार्य रूप से मजबूत करता है।

दूसरा, एक "वैश्विक शैक्षिक संधि" के पुनर्निर्माण के लिए समर्पित एक मंच, जो संस्थागत और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों, अकादमिक हस्तियों और छात्रों को नवीनीकृत यात्रा में निवेश करने की आवश्यकता पर एक साथ लाएगी।

पारिस्थितिक रूपांतरण

उनहोंने कहा कि शांति की आशा करने के लिए संत पापा का निमंत्रण एक "पारिस्थितिक रूपांतरण" के रूप में प्रकट होता है, जो प्रामाणिक रूप से स्थायी, मानव और अभिन्न विकास का प्रस्ताव है।

प्राकृतिक विरासत, साथ ही सांस्कृतिक और कलात्मक संरक्षण, इतालवी गणराज्य के संवैधानिक सिद्धांतों में से एक है। इन आवश्यक मूल्यों से, जिनमें युद्ध का प्रतिकार शामिल है, इटली के अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई के आवश्यक दिशानिर्देश भी हैं।

संवाद द्वारा शांति संभव

वे इस बात से वाकिफ हैं कि बातचीत के माध्यम से शांति स्थापित करना संभव है। हमारी पृथ्वी के धन के विवेकपूर्ण प्रबंधन के साथ और सभी लोगों के विकास के अवसरों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता के साथ, इटली बहुपक्षवाद के लिए अपना दृढ़ समर्थन बनाए रखता है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग करता है।

विश्व शांति दिवस 2020 के अवसर पर संत पापा दवारा भेजे गये संदेश के रिए राष्ट्रपति मतरेल्ला ने धन्यवाद दिया। उन्होंने व्यक्तिगत रुप से और देशवासियों की ओर से संत पापा को नव वर्ष 2020 के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 January 2020, 16:31