एक बड़ी एसयूवी में9 अमेरिकी नागरिकों की मौत एक बड़ी एसयूवी में9 अमेरिकी नागरिकों की मौत  

मेक्सिको: ड्रग कार्टेल हमले में 9 अमेरिकी नागरिकों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि मेक्सिको में एक ड्रग कार्टेल द्वारा किए गए हमले में कम से कम 9 अमेरिकी नागरिकों की हत्या कर दी गई।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

सोनोरा,बुधवार 06 नवम्बर 2019 (वाटिकन न्यूज) : भयावह हिंसा की घटना उत्तरी मेक्सिको के सोनोरा राज्य में सोमवार को हुआ।

एक बड़ी एसयूवी में बाविसपे शहर के पास यात्रा करते समय तीन माताओं और छह बच्चों को गोली मार दी गई। हत्या करने वालों में 6 महीने के जुड़वां बच्चों की एक जोड़ी थी। पुलिस एक लापता बच्चे की मंगलवार से ही तलाश कर रही है।

गलत पहचान?

मेक्सिको के सुरक्षा सचिव अल्फोंस दुराज़ो ने कहा कि बंदूकधारियों को एक ड्रग कार्टेल से संबंधित माना गया था और हो सकता है कि उन्होंने गलती से सोचा हो कि एसयूवी एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह से संबंधित थी।

अल्फोंस दुराज़ो ने कहा कि हमले में 6 अन्य बच्चे घायल हो गए। पीड़ितों में से सभी संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक थे।

टूटते हुए मोरमोन समूह

मेक्सिकन मीडिया का कहना है कि वे ‘चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लाटर डे सेंट्स’ से अलग हुए एक समूह के सदस्य हैं। वे कथित तौर पर लेबारोन परिवार से संबंधित थे, जो कि मोरमोन पूर्वजों से जुड़े हैं जो दशकों पहले उत्तरी मेक्सिको में बस गये थे।

यह पहली बार नहीं है कि इलाके में टूटते परिवार के सदस्यों पर हमला किया गया है। 2009 में पड़ोसी चिहुआहुआ राज्य में बेंजामिन लेबरन नामक एक अपराध-विरोधी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 November 2019, 17:08