कैलिफोर्निया की जंगलों में आग कैलिफोर्निया की जंगलों में आग 

कैलिफोर्निया में भीषण आग, राज्यव्यापी आपातकाल की घोषणा

अमरीका के कैलिफोर्निया में किनकेड आग के कारण करीब 180,000 लोगों को अपना घर छोड़कर अन्यत्र जाने का आदेश दे दिया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कैलिफोर्निया, मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019 (रेई)˸ टेलीविजन में दमकलकर्मियों द्वारा आग को नियंत्रण में लाने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। उत्तरी कैलिफोर्निया आग से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और राज्यपाल गेविन न्यूजोम ने राज्यव्यापी आपातकाल घोषित किया है।  

करीब 180,000 लोगों को अपना घर छोड़ने का आदेश दिया गया है। जिसमें उत्तर का शहर संता रोसा भी शामिल है। बुधवार को शुरू हुई किनकेड आग के कारण कैलिफ़ोर्निया के सबसे प्रसिद्ध शराब क्षेत्रों में से एक सोनोमा काउंटी में 21,900 एकड़ (8,800 हेक्टेयर) भूमि क्षेत्र में आग लग गई। लोगों को अपना समान बाँधकर कार से आग की लपटों एवं धुआँ के विपरीत दिशा में जाते हुए देखा गया है। सप्ताह के अंत में 2.4 मिलियन से अधिक लोगों के लिए बिजली की आपूर्ति रोक दी गयी है। 1,300 से अधिक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के काम में लगे हुए हैं।

राज्यपाल गेविन न्यूजोम ने पत्रकारों को वर्तमान संकट के बारे बतलाते हुए कहा, "किनकेड आग सबसे कठिन चुनौती है जिसका सामना हमें करना पड़ रहा है।" रविवार को सोनोमा काउंटी फेयरग्राउंड में सैकड़ों लोग पहुंचे, जहां 300 से अधिक लोगों ने खाट और बिस्तर पर रात बितायी। एक स्वयंसेवक ने स्थिति का वर्णन इस प्रकार किया, "थोड़ी घबराहट होती है, थोड़ी अतिक्षुब्धता होती है। हम सचमुच सभी लोगों से खाली करने का आग्रह करते हैं। आप अपने जानवरों को अपने साथ लें और हम आप सभी की देखभाल करेंगे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 October 2019, 16:33